8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : नहीं करेंगे छात्रावास खाली, छात्रों ने प्राचार्य को भेजा पत्र

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पारा मेडिकल छात्रों की ओर से नर्सिंग छात्रावास के आवंटन करने की मांग को लेकर गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि खाली पड़े नर्सिंग छात्रावास पारा मेडिकल छात्रों को आवंटित किया गया. पारा मेडिकल छात्रों ने गुरुवार […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पारा मेडिकल छात्रों की ओर से नर्सिंग छात्रावास के आवंटन करने की मांग को लेकर गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि खाली पड़े नर्सिंग छात्रावास पारा मेडिकल छात्रों को आवंटित किया गया.
पारा मेडिकल छात्रों ने गुरुवार को नर्सिंग छात्रावास में सफाई की. आंदोलन पर उतरे पारा मेडिकल छात्रों में आशुतोष कुमार दिग्विजय सिंह, अजीत प्रियदर्शी, चंदन भगत, शंकर कुमार, रजनीकांत, शिवानी, निधि व नीलम समेत अन्य छात्रों का कहना है कि हम लोग नर्सिंग छात्रावास जो चर्म रोग विभाग के पास है. उसे खाली नहीं करेंगे, बल्कि कॉलेज प्रशासन आवंटित करे.
इतना ही नहीं छात्रों का दल जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन से भी मिल कर अपनी पीड़ा सुनायी. इसके बाद भी बात नहीं बनी. इधर, कॉलेज प्राचार्य डॉ सीता राम प्रसाद ने कहा कि पारा मेडिकल कॉलेज के छात्रों की ओर से भेजा गया पत्र नहीं मिला है.
नर्सिंग छात्रावास को अवैध कब्जा से मुक्त कराया जायेगा. छात्रों ने छात्रावास आवंटित होने तक आंदोलन को कायम रखने का संकल्प लिया. इतना ही नहीं फार्मेसी छात्र संघ के अध्यक्ष रजत राज व पारा मेडिकल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक भारत भूषण ने छात्रावास आवंटन नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें