Advertisement
पटना : 31 शिक्षकों का वेतन होगा स्थगित
नौ अक्टूबर को स्कूल से गायब थे शिक्षक पटना : नौ अक्टूबर को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अनाधिकृत/बिना अवकाश स्वीकृत कराये गये 31 अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन स्थगित होगा. साथ ही ऐसे शिक्षकों पर अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के परिप्रेक्ष्य में स्पष्टीकरण प्राप्त कर विभागीय कार्यवाही होगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक […]
नौ अक्टूबर को स्कूल से गायब थे शिक्षक
पटना : नौ अक्टूबर को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अनाधिकृत/बिना अवकाश स्वीकृत कराये गये 31 अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन स्थगित होगा. साथ ही ऐसे शिक्षकों पर अनुशासनहीनता, कर्तव्यहीनता व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के परिप्रेक्ष्य में स्पष्टीकरण प्राप्त कर विभागीय कार्यवाही होगी. प्राथमिक शिक्षा निदेशक अरविंद कुमार वर्मा ने आदेश जारी किया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश मिला है. शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन प्राथमिक शिक्षा निदेशालय को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना है.
नौ अक्तूबर को 16 जिले अररिया, अरवल, भागलपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, लखीसराय, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, नालंदा पटना, सहरसा, समस्तीपुर, सारण, सिवान व वैशाली में जिला स्तरीय व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में हुए औचक निरीक्षण में नियोजित शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे.
निदेशक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिये गये पत्र में अनाधिकृत/बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित पाये गये नियोजित शिक्षकों के संबंध में संबंधित शिक्षक नियोजन इकाईयों को उन से स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्रवाई करने का निदेश देने के लिए कहा गया. इसे शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में भी अंकित करने के लिए कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement