27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्स-रे समेत कई मशीनें सड़ रहीं इसे चलाने वाले कर्मचारी ही नहीं, सुविधा होते हुए सुविधा से वंचित हैं पीयू के छात्र व शिक्षक

पटना : पटना विश्वविद्यालय के सेंट्रल डिस्पेंसरी में अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन लगायी गयी थी. इस मशीन के लगने के बाद वहां एक्स-रे की सुविधा छात्रों को नि:शुल्क मिलती थी. लेकिन, वर्तमान में मशीन होते हुए भी छात्रों को बाहर एक्स-रे कराना पड़ता है. वहीं, मशीन पड़े-पड़े सड़ रही है. इसी तरह कई जांच मशीनें हैं, […]

पटना : पटना विश्वविद्यालय के सेंट्रल डिस्पेंसरी में अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन लगायी गयी थी. इस मशीन के लगने के बाद वहां एक्स-रे की सुविधा छात्रों को नि:शुल्क मिलती थी. लेकिन, वर्तमान में मशीन होते हुए भी छात्रों को बाहर एक्स-रे कराना पड़ता है. वहीं, मशीन पड़े-पड़े सड़ रही है. इसी तरह कई जांच मशीनें हैं, जो कर्मचारी या तकनीशियन नहीं होने से सड़ रही हैं. लेकिन, इस ओर विवि का कोई ध्यान नहीं है. डिस्पेंसरी के ज्यादातर कर्मचारी रिटायर हो गये हैं. इस वजह से वहां यह स्थिति है.
संविदा पर बहाली की मांग : डिस्पेंसरी की ओर से संविदा पर ही कर्मचारियों व तकनीशियनों या संबंधित डिवाइस के जानकारों की बहाली की मांग विवि से काफी पहले की गयी थी. लेकिन, इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है. यहां व्यवस्था काफी कम है. कुछ डॉक्टर बैठते हैं, लेकिन वे मैनुअल जांच के बाद दवाइयां दे देते हैं. इसके अतिरिक्त वहां कोई विशेष सुविधा नहीं है.
सामान्य क्लिनिक से अधिक यहां पर कोई खास व्यवस्था नहीं है. कोई गंभीर समस्या लेकर जाये, तो उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया जाता है. यही वजह है कि छात्र यहां जाने से कतराते हैं. क्योंकि, इससे बेहतर वे बाहर किसी अच्छे क्लिनिक में जांच कराना उचित समझते हैं. डॉक्टर यहां सभी अच्छे हैं. लेकिन, चूंकि जांच की सुविधा नहीं है, तो उन्हें मजबूरी में बाहर से जांच कराना पड़ता है. इस वजह से छात्र यहां छोटी-मोटी समस्या में ही आते हैं. कोई बड़ी समस्या हो, तो वे पीएमसीएच या कोई प्राइवेट अच्छे क्लिनिक में स्वयं चले जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें