Advertisement
पटना : कारोबारी ने तीस लाख की रंगदारी नहीं दी तो घर के बाहर पटका बम, बोला अभी तो यह ट्रेलर है
व्यापारी के फोन स्विच ऑफ करने पर परिवार को बम से उड़ाने की धमकी पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के चुटकिया बाजार निवासी किराना व हुमाद के कारोबारी राजा बाबू के मोबाइल फोन पर बदमाशों ने फोन कर तीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. लगातार आ रहे फोन से आजिज आकर व्यापारी ने […]
व्यापारी के फोन स्विच ऑफ करने पर परिवार को बम से उड़ाने की धमकी
पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के चुटकिया बाजार निवासी किराना व हुमाद के कारोबारी राजा बाबू के मोबाइल फोन पर बदमाशों ने फोन कर तीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. लगातार आ रहे फोन से आजिज आकर व्यापारी ने जब मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया, तब बदमाशों ने व्यापारी के घर के बाहर बुधवार की देर रात दो बम धमाके किये. इसके बाद फोन करने वाले ने कहा ट्रेलर दिखा दिया है. सलामती चाहते हो तो 30 लाख दो
नहीं तो परिवार समेत उड़ा देंगे इससे व्यापारी का परिवार दहशत में आ गया है. गुरुवार की सुबह व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच- पड़ताल आरंभ की. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
थाने को दी सूचना : बम विस्फोट की सूचना के बाद पुलिस ने जांच की. घटनास्थल पर बम के अवशेष बरामद किये. थानाध्यक्ष ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मोबाइल नंबर के सहारे मामले की गुत्थी सुलझायी जायेगी. दूसरी ओर, वार्ड के पूर्व पार्षद शेखर सिंह बुंदेला ने व्यापारी को सुरक्षा देने व मामले के जल्द उद्भेदन की मांग की है.
मोबाइल पर देर रात आयी कॉल
घटना से भयभीत व्यापारी राजा बाबू ने बताया कि बुधवार की रात लगभग साढ़े 11 बजे उनके मोबाइल फोन पर कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने अपना नाम बहादुरपुर का सोनू सिंह बताते हुए 30 लाख रुपये रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर परिवार को उड़ा देने की धमकी दी. पीड़ित व्यापारी ने बताया कि फोन आने की घटना की जानकारी बड़े भाई को दी. बड़े भाई ने मोबाइल स्विच ऑफ कर देने को कहा. मोबाइल स्विच ऑफ करने के बाद लगभग साढ़े 12 बजे घर के बाहर गली में दो बम विस्फोट हुए. इस घटना से व्यापारी व परिवार भयभीत हो गया है.
गुरुवार की सुबह जब व्यापारी ने फोन चालू किया, तब फिर उधर से दो बार फोन उसी नंबर से आया, पर उसने रिसीव नहीं किया. इसी बीच दूसरे नंबर से फोन आया, उस नंबर पर बात की तो फिर धमकी देते हुए उधर से फोन करने वाले ने कहा कि पूरे परिवार को बम से उड़ा देंगे. धमकी देने वाले ने कहा कि मोबाइल क्यों बंद कर दिया. हम तुम्हें ट्रेलर दिखा चुके हैं. यदि सलामती चाहते हो तो 30 लाख दो, नहीं तो परिवार समेत उड़ा देंगे.
इधर, माेबाइल दुकान का शटर काटकर घुसे चोर, लाखों के मोबाइल फोन चुराये
पटना : हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के राजाबाजार में चोरों ने मोबाइल एक्सपो नाम की दुकान में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. देर रात दुकान के मेन शटर के निचले वाले हिस्से को आरी ब्लेड से काट दिया है.
शटर काटने के बाद चोर अंदर घुस गये और दुकान में रखा कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिया है. इसमें 25 मोबाइल फोन, टीवी व अन्य उपकरण चोरी होने की बात कही जा रही है. दुकानदार सुरेश का कहना है कि अभी मिलान कराया जा रहा है कि कितने की चोरी हुई है लेकिन चोरों ने लाखों रुपये से अधिक का नुकसान किया है.
घटना की जानकारी मिलने पर हवाई अड्डा थाने की पुलिस ने मौके का मुआयना किया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दुकान मालिक सुरेश का कहना है कि वह बुधवार की रात में दुकान में ताला लगाकर घर चला गया था. गुरुवार की सुबह जब उसका मैनेजर दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का शटर कटा हुआ देखा. उसने दुकान मालिक को फाेन किया. सुरेश दुकान पर पहुंचा और दुकान की हालत देखकर पुलिस को बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement