पुलिस के असंवदेनशील रवैये पर उठे सवाल
पटना : लखनऊ में एप्पल कंपनी के मैनेजर विवेक तिवारी की सिपाही ने गोली मारकर हत्या का मामला अभी शांत तक नहीं हुआ, अब पटना पुलिस ने एक छात्र की न केवल पिटाई की बल्कि सिर फोड़ दिया. पुलिस के असंवेदनशील रवैये को लेकर सवाल उठने लगे हैं, बेशक वह छात्र अब खतरे से बाहर है लेकिन घटना की गंभीरता एक जैसी है. छात्र की गलती महज इतनी सी थी कि वह हेलमेट नहीं पहने हुआ था.
हेलमेट न पहनने की सजा डंडेे का घातक प्रहार है? पुलिस अफसर इस मामले में अभी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. जानकारी के मुताबिक बिना हेलमेट बाइक चला रहे छात्र को दो अंडर ट्रेनिंग सिपाहियों ने पहले रोका, जब उसकी बाइक थोड़ी आगे बढ़ गयी तो दोनों सिपाहियों ने उसे पीछे से खींच लिया. इसके बाद पहले उसकी पिटायी की और फिर डंडे से मारकर उसका सिर फोड़ दिया.
सिटी एसपी के पास पहुंचा घायल छात्र
बीएन कॉलेज में पढ़ने वाला अनिश कुमार एनआईटी की तरफ से आ रहा था. वह बाइक से था और हेलमेट नहीं पहने हुए था. चर्च के पास पांच सिपाहियों ने उसे रुकने के लिए इशारा किया. इस दौरान वह गाड़ी रोक रहा था, लेकिन स्पीड तेज होने से बाइक थोड़ी आगे बढ़ गयी. इस पर सिपाही ने चलते बाइक से उसे खींच लिया. मारपीट की और फिर डंडे से सिर पर मारा. वह घायल हालत में ही गांधी मैदान स्थित पुलिस कार्यालय पहुंचा और घटना की जानकारी दी.
डीएसपी की रिपोर्ट का इंतजार, दोनों सिपाही होंगे सस्पेंडसिटी एसपी मध्य ने इस पूरे मामले की जांच टाउन डीएसपी को सौंपा है. सिटी एसपी का कहना है कि सिपाहियों की शिनाख्त करायी जा रही है. मौके पर पांच अंडर ट्रेनिंग सिपाही थे, जिसमें से दो पर आरोप है. दोनों की पहचान करायी जा रही है. डीएसपी के रिपोर्ट का इंतजार हो रहा है. रिपोर्ट आते ही दोषी पाये जाने पर दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया जायेगा.
