Advertisement
पटना : 28 को बंद रहेंगी सूबे की दवा दुकानें
पटना : ई फार्मेसी नीति के विरोध में सूबे के दवा व्यापारी आर-पार की लड़ाई में कूद गयी हैं. 20 सितंबर से ही दवा व्यापारी काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. अब व्यापारी हड़ताल करने का निर्णय लिये हैं. ऑनलाइन दवा, फार्मासिस्टों की संख्या बढ़ाने सहित कई मांग को लेकर दवा व्यापारी आगामी 28 […]
पटना : ई फार्मेसी नीति के विरोध में सूबे के दवा व्यापारी आर-पार की लड़ाई में कूद गयी हैं. 20 सितंबर से ही दवा व्यापारी काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं.
अब व्यापारी हड़ताल करने का निर्णय लिये हैं. ऑनलाइन दवा, फार्मासिस्टों की संख्या बढ़ाने सहित कई मांग को लेकर दवा व्यापारी आगामी 28 सितंबर को दुकान बंद कर हड़ताल पर जाने का ऐलान किये हैं. बुधवार को बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पर्सन कुमार सिंह, सचिव अमरेंद्र कुमार, अमर वर्मा व पटना केमिस्ट के सचिव संतोष कुमार की देखरेख में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया.
बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार के ई-फार्मेसी नीति का विरोध में 28 सितंबर को दवा दुकानें बंद रखने का फैसला किया है. पर्सन कुमार ने कहा कि पटना सहित पूरे बिहार में 45 हजार दवा दुकान हड़ताल में शामिल होकर दुकान बंद रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement