19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर की ओर से गुरु सम्मान समारोह का आयोजन एसके मेमोरियल हॉल में, कुमार विश्वास संग 29 को सजेगी बेहतरीन शाम

पटना : भारतीय समाज व संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोपरि रहा है. चाहे वह पठन-पाठन से जुड़ा हो या फिर संस्कार देने से या फिर ज्ञान देने से जुड़ा मामला हो. व्यावसायीकरण के बावजूद शिक्षक-गुरु के प्रति सम्मान बरकरार है. इसी सम्मान को बनाने रखने के उद्देश्य से प्रभात खबर की ओर से विभिन्न […]

पटना : भारतीय समाज व संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोपरि रहा है. चाहे वह पठन-पाठन से जुड़ा हो या फिर संस्कार देने से या फिर ज्ञान देने से जुड़ा मामला हो. व्यावसायीकरण के बावजूद शिक्षक-गुरु के प्रति सम्मान बरकरार है.
इसी सम्मान को बनाने रखने के उद्देश्य से प्रभात खबर की ओर से विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा, खेल, आर्ट एंड क्राफ्ट, नृत्य -संगीत, कंप्यूटर आदि में गुरुओं को सम्मानित किया जायेगा. 29 िसतंबर को एसकेएम मेमोिरयल हॉल में गुरु सम्मान 2018 का आयोजन किया जायेगा. इसमें जानेमाने कवि कुमार िवश्वास, ताहिर फराज व शंभु शिखर अपनी कविताओं से लोगों को लुभायेंगे.
मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह होंगे
सजेगी शेरो-शायरी की महफिल
इस गुरु सम्मान समारोह के मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा मशहूर कवियों का जमावड़ा, जो कार्यक्रम में शेरो-शायरी की महफिल जमायेंगे. इनमें कवि कुमार विश्वास, ताहिर फराज और शंभु शिखर जैसे दिग्गज भाग लेंगे. सम्मान समारोह का आयोजन 29 सितंबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शाम पांच बजे से होगा.
पांच जगहों से ले सकेंगे इंट्री पास
इस कार्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए इंट्री पास अनिवार्य है. प्रभात खबर अपने पाठकों के लिए शहर के सात जगहों अंबे मोटर्स पाटलिपुत्रा, दक्ष साईकिल स्टोर अशोक राजपथ, जालान शॉप कंकड़बाग, अपना आशियाना होम्स प्राइवेट लिमिटेड रूकनपुरा बेली रोड, कैल्विन एंड हॉब्स शिवा सुमित्रा सदन पूर्वी एसपी वर्मा रोड गोलंबर फ्रेजर रोड, न्यू कामिनी ब्यूटी पार्लर हरिहर चैंबर्स बोरिंग और प्रभात खबर कार्यालय बोरिंग रोड चौराहा से पास ले सकेंगे. पास लेने का समय दिन में 11 बजे से शाम पांच बजे तक है. इच्छुक व्यक्ति कार्यालय समय पर पहुंच कर पास ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें