Advertisement
पटना : एएन कॉलेज का मुख्य द्वार होगा आर ब्लॉक-दीघा रोड की तरफ
पटना : एएन कॉलेज का मुख्य द्वार 2019 में बदल जायेगा. मुख्य द्वारा आशियाना-दीघा रोड बनने के बाद बदलेगा. इसकी तैयारी में कॉलेज प्रशासन लगा हुआ है. आर ब्लॉक-दीघा सड़क चालू होने के बाद से कॉलेज का मुख्य द्वार इसी मार्ग पर होगा. बोरिंग रोड मार्ग की इंट्री को बंद नहीं किया जायेगा. बोरिंग रोड […]
पटना : एएन कॉलेज का मुख्य द्वार 2019 में बदल जायेगा. मुख्य द्वारा आशियाना-दीघा रोड बनने के बाद बदलेगा. इसकी तैयारी में कॉलेज प्रशासन लगा हुआ है. आर ब्लॉक-दीघा सड़क चालू होने के बाद से कॉलेज का मुख्य द्वार इसी मार्ग पर होगा. बोरिंग रोड मार्ग की इंट्री को बंद नहीं किया जायेगा. बोरिंग रोड के तरफ से भी इंट्री जारी रहेगा. लेकिन फोर लेन सड़क के तरफ की सुंदरता बढ़ाने के लिए ही इंट्री प्लाइंट बद जायेगी.
लाइब्रेरी के पास खुलेगा द्वार : कॉलेज का नया गेट लाइब्रेरी के बगल में खुलेगा. बिल्कुल बोरिंग रोड के मुख्य गेट के सामने ही आर ब्लॉक-दीघा रोड पर भी गेट खुलेगा. मुख्य गेट का स्थान लाइब्रेरी के बगल ही अभी चयनित किया जा रहा है. लेकिन आगे के प्रोग्रेस पर इस पर विचार भी हो सकता है.
यह गेट खुलने के बाद कॉलेज में दोनों तरफ से इंट्री हो जायेगी. सचिवालय और दानापुर के तरफ आने वाले स्टूडेंट्स और टीचर को बोरिंग रोड प्रवेश नहीं करना होगा. सभी व्यवस्था उसी तरफ बहाल किया जायेगा.
ग्रीन कैंपस पर रहेगा जोर : गेट खुलने के बाद मुख्य द्वार को ग्रीन बनाया जायेगा. नया प्रवेश द्वार भव्य बनाने पर जोर दिया जायेगा. पूरे कैंपस को ग्रीन कैंपस बनाने पर जोर दिया जायेगा. इससे कॉलेज की सुंदरता बढ़ेगी. प्रो शशि प्रताप शाही ने कहा कि कॉलेज का गेट मुख्य सड़क बनने के बाद बदल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement