23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने दी सुशील मोदी को सीख, कहा- अपराधियों के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं…

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम न देने के आग्रह पर उन पर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मंगलवार कहा कि अपराधियों के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है. […]

पटना : राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम न देने के आग्रह पर उन पर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए मंगलवार कहा कि अपराधियों के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है. चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू ने ट्वीट कर कहा ‘हाथ-गोड़ कुछउ जोड़, अपराधियों के चरण धोकर उनका चरणामृत भी पी लो…अरे शर्म करो… क्रिमिनल्स के आगे मिमियाने और गिड़गिड़ाने से नहीं, शासन रौब से चलता है.’

https://t.co/YEPbhYwr6n

लालू ने उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया, ‘तोहार लोगन के इकबाल खत्म बा…चोर दरवाजे से राज-काज में घुसल है ना, सो दुनो में नैतिक बल अउर आत्मविश्वास की कमी रहल.’ मीडिया में आयी खबरों के अनुसार सुशील ने गत 23 सितंबर को गया जिला में पितृपक्ष मेला का उद्घाटन करते हुए अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम न देने के आग्रह किया था.

दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी सुशील मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर उपमुख्यमंत्री के कहने से अपराधी अपराध छोड़ देते हैं तो, इससे साफ है कि राज्य में अपराध किसके इशारे पर हो रहा है.

वहीं, पटना स्थित टूल रूम एंड ट्रेनिंग सेंटर में आज आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सुशील से पत्रकारों द्वारा उनके उक्त बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की और तुरंत वहां से चले गये. इससे पूर्व लालू ने राफेल सौदे को लेकर कल ट्वीट के जरिये केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था ‘‘जहाजवा ही चुरा कर खाने लग गए वो भी लड़ाकू….ऊ भी मिसाइल से लैस. गजबे बा….’ लालू ने गत 21 सितंबर को ट्वीट कर कहा था ‘मित्रों, राफेल सौदे के घालमेल और तालमेल की सही जानकारी 125 करोड़ देशवासियों को मिलनी चाहिए कि नहीं? मिलनी चाहिए की नहीं? अगर पूंजीपति मिलनसार प्रधानमंत्री गुनाहगार व भागीदार नहीं है और ईमानदार चौकीदार है तो सच बताने में डर काहे का??’

इससे पहले रालोसपा और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि यह शर्मनाक है कि बिहार के मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हाथ जोड़ कर अपराधियों से आग्रह किया है कि अगले 15-16 दिनों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम न दें, यह बिहार की प्रतिष्ठा का हनन करता है.

गौरतलब हो कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सोमवार को गया में पितृपक्ष मेले का उद्घाटन करने पहुंचे. यहां उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बिहार की आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर अपराधियों से आग्रह किया कि ‘मैं अपराधियों से भी हाथ जोड़ कर आग्रह करूंगा, कम-से-कम पितृपक्ष में तो छोड़ दीजिए. बाकी दिन तो मना करें, ना करें, कुछ न कुछ तो करते रहते हैं.’ कम-से-कम अगले 15-16 दिनों में ऐसा कोई काम मत कीजिए, जिससे बिहार और गया की प्रतिष्ठा प्रतिष्ठा खराब हो. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर आप ऐसा काम करेंगे, तो इतने सीसीटीवी लगे हैं और जवान तैनात हैं कि कोई बच के निकल नहीं पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें