Advertisement
पटना में पेट्रोल-डीजल की कीमत उच्चतम स्तर पर, लोगों की बढ़ी परेशानी
पेट्रोल 89.01 तथा डीजल 79.78 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा पटना : बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब नियंत्रण से बाहर होती जा रही हैं. इससे आम से लेकर खास सभी परेशान है. सरकारें जनता के दर्द के प्रति बेपरवाह है. पटना में 25 सितंबर को पेट्रोल की कीमत 89.01 रुपये प्रति लीटर […]
पेट्रोल 89.01 तथा डीजल 79.78 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा
पटना : बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब नियंत्रण से बाहर होती जा रही हैं. इससे आम से लेकर खास सभी परेशान है. सरकारें जनता के दर्द के प्रति बेपरवाह है. पटना में 25 सितंबर को पेट्रोल की कीमत 89.01 रुपये प्रति लीटर था.
यह अब तक के अपने उच्चतम स्तर पर है. आर्थिक नगरी मुंबई में तो पेट्रोल की कीमत 90 रुपये को पार कर चुका है. इससे पहले लगभग 1 मई को पटना में पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70. 57 रुपये प्रति लीटर होने के बाद कीमतों में केवल जून में कुछ कमी नहीं आयी थी. लेकिन उसे बाद ईंधन की कीमत में तेजी जा रही है.
पांच माह में पेट्रोल की कीमत में 8.75 रुपये की तेजी : पटना में पिछले पांच माह में पेट्रोल की कीमत में 8.75 रुपये प्रति लीटर की तेजी आ चुकी है, जबकि डीजल की कीमत में 9.11 रुपये प्रति लीटर की तेजी आ चुकी है. एक मई को पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये प्रति लीटर थी जो 24 सितंबर को 88.88 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया. वहीं डीजल एक मई को डीजल की कीमत 70.57 रुपये प्रति लीटर था जो बढ़कर 79.78 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
कीमत में अंकुश लगाना संभव नहीं : पाटलिपुत्र पेट्राेलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार सिंह के मुताबिक पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में तेजी जारी है.
उन्होंने कहा कि फिलहाल पेट्रोल की कीमत में अंकुश लगाना संभव नहीं दिख रहा है. क्योंकि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तेज है. पेट्रोल और डीजल की कीमतें ऊंची होने से न तो डीलर को कोई नुकसान हो रहा है और ना फायदा. कमीशन तो वही है. सिंह ने बताया कि ईंधन में तेजी होने के बावजूद मांग वही है जो पांच माह पहले थी.
पांच दिन में 1700 अंक टूटा बाजार निवेशकों के डूबे Rs 8.5 लाख करोड़
बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट के बीच सेंसेक्स सोमवार को करीब 537 अंक का गोता खा गया. निफ्टी भी 11,000 अंक के नीचे उतर गया. यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है जब बाजार में गिरावट दर्ज की गयी. पांच दिन में बाजार में 1700 अंक की गिरावट आयी, इसमें निवेशकों के करीब 8.5 लाख करोड़ रुपये डूब गये.
एक नजर में
माह पेट्रोल डीजल
1 मई- 80.13 70.57
30 मई 83.81 73. 95
1 जून- 83.81 73.95
30 जून 81.04 72.05
1 जुलाई 81.04 72.05
माह पेट्रोल डीजल
31 जुलाई 82.05 72.80
1 अगस्त 82.05 72.80
31 अगस्त 84.73 75.75
1 सितंबर 84.97 75.98
24 सितंबर 88.88 79.68
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement