11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीएंडएम मॉल का पहला गेट तोड़ने पर हंगामा आया फोन तो बिना तोड़े ही आगे बढ़ गयी टीम

फोन आने पर तोड़ने में दी जा रही है ढील, फुटपाथ पर कब्जा कर बनायी गयीं सीढ़ियों को किया ध्वस्त पटना : अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर निगम के चारों अंचलों में शनिवार को अभियान चलाया गया. नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र की एक टीम ने पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित सांईं मंदिर से कुर्जी मोड़ जाने वाली सड़क […]

फोन आने पर तोड़ने में दी जा रही है ढील, फुटपाथ पर कब्जा कर बनायी गयीं सीढ़ियों को किया ध्वस्त
पटना : अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर निगम के चारों अंचलों में शनिवार को अभियान चलाया गया. नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र की एक टीम ने पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित सांईं मंदिर से कुर्जी मोड़ जाने वाली सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया, तो मोड़ के समीप स्थित अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया और कार्रवाई शुरू करने से पहले ही वे अपने-अपने सामान समेटने लगे. टीम आगे बढ़ी और टीवीएस शोरूम के समीप पहुंची, जहां शोरूम द्वारा फुटपाथ पर कब्जा कर सीढ़ी बना कर रखी गयी थी. इन अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.
फिर पीएंडएम मॉल की बाउंड्री को अतिक्रमण के रूप में चिह्नित किया गया और तोड़ने की कार्रवाई शुरू की. जैसे ही मॉल के पहले गेट पर बुलडोजर चला, तो मॉल कर्मियों ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा देखते ही टीम ने कार्रवाई रोक दी. इसके बाद टीम में शामिल अधिकारी के पास वरीय पदाधिकारी का फोन आया, फिर बिना बाउंड्री तोड़े टीम आगे बढ़ गयी. हालांकि डीएम कुमार रवि ने निर्देश दिया है कि अगले दो दिनों में सड़क की नापी कर रिपोर्ट मुहैया कराएं. रिपोर्ट आने के बाद अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जायेगी.
मॉल के आगे भी तोड़ा गया अवैध निर्माण: पीएंडएम मॉल के आगे इंडस्ट्रियल एरिया में जाने वाले मोड़ से पहले फुटपाथ पर कब्जा कर निर्माण किया गया था. इस अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया. वहीं, मोड़ के समीप फुटपाथ पर कब्जा कर दुकान खोला गया था.
इस दुकान को भी ध्वस्त किया गया. मोड़ से आगे एक बिल्डर ने फुटपाथ पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया था. इस अवैध निर्माण को भी बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त किया गया. साथ ही नूतन राजधानी अंचल की दूसरी टीम ने राजापुर पुल से कुर्जी मोड़ जाने वाली सड़क पर अभियान चलाया. इस दौरान पक्के निर्माण ध्वस्त नहीं किये गये. लेकिन, फुटपाथ पर स्थायी व अस्थायी निर्माणों को ध्वस्त किया गया.
फोन आने के बाद दी छूट
जहां एक ओर प्रशासन व नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने की जोरदार कार्रवाई कर रही है. वहीं अब इस अभियान में ऊपरी दबाव का असर भी दिखने लगा है. बीते दो दिनों से प्रशासन की टीम को तोड़ने की कार्रवाई से पीछे हटना पड़ रहा है. मौके पर मौजूद अधिकारी पर किसी का फोन आता है और निगम की टीम, उस अवैध निर्माण पर कार्रवाई किये बगैर वापस चली जाती है, जबकि आसपास के अवैध निर्माणों को तोड़ दिया जा रहा है.
सीढ़ियां की गयीं ध्वस्त
बांकीपुर अंचल की टीम ने नया टोला और बारी पथ इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की, तो अतिक्रमणकारी अपने-अपने सामान फुटपाथ से समेटने लगे. निगम के बुलडोजर ने कार्रवाई शुरू करते हुए फुटपाथ पर बनी सीढ़ियों को ध्वस्त किया. इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों की अवैध सीढ़ियों को ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों के सामान भी जब्त किये गये.
3.11 लाख वसूला गया जुर्माना
कार्रवाई के दौरान कंकड़बाग अंचल क्षेत्र के मुन्ना चक इलाके में विरोध करने वाले अतिक्रमणकारी को चिह्नित कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. नूतन राजधानी अंचल क्षेत्र में भी एक अतिक्रमणकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कार्रवाई के दौरान तीन अंचलों से 3.11 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया. कंकड़बाग अंचल में 2.13 लाख, नूतन राजधानी अंचल में 50 हजार और बांकीपुर अंचल में 48 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें