Advertisement
पटना : सत्ता और प्रतिपक्ष दोनों बचा रहे हैं मनीषा दयाल को : पप्पू यादव
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और पटना के आसरा होम कांड की मुख्य आरोपी मनीषा दयाल के प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं के साथ संबंधों की सीबीआई जांच की मांग की है. पटना में पत्रकारों से […]
पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर और पटना के आसरा होम कांड की मुख्य आरोपी मनीषा दयाल के प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं के साथ संबंधों की सीबीआई जांच की मांग की है. पटना में पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि मनीषा दयाल से ‘उपकृत’ सत्ता और प्रतिपक्ष दोनों दलों के नेता मनीषा दयाल के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं हैं. वे मनीषा दयाल को बचाने में जुटे हैं. साथ ही सांसद ने दस सवाल भी पूछे.
सांसद पप्पू यादव मधुबनी से बहू – बेटी बचाओ, पापी भगाओ यात्रा भी निकालेंगे, जो मुजफ्फरपुर होते हुए पटना में शहीद स्मारक पर संपन्न होगी. सांसद ने सरकार से पूछा है कि समाज कल्याण विभाग के बड़े अधिकारियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं हो रही है. कई आईएएस ब्रजेश ठाकुर और मनीषा दयाल के गैंग में शामिल हैं, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा खुले तौर पर बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा का नाम ले रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement