Advertisement
स्कूल की छत से गिर कर छात्र की मौत
मामला डुमरिया मध्य विद्यालय का तीसरी कक्षा का छात्र था धुरे बाढ़ : बाढ़ प्रखंड के डुमरिया गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की दूसरी मंजिल से गिर कर शुक्रवार की सुबह को तीसरी कक्षा के छात्र धरंधु कुमार उर्फ धुरे (10 वर्ष) की मौत मौके पर हो गयी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी […]
मामला डुमरिया मध्य विद्यालय का
तीसरी कक्षा का छात्र था धुरे
बाढ़ : बाढ़ प्रखंड के डुमरिया गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की दूसरी मंजिल से गिर कर शुक्रवार की सुबह को तीसरी कक्षा के छात्र धरंधु कुमार उर्फ धुरे (10 वर्ष) की मौत मौके पर हो गयी. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार डुमरिया गांव निवासी सुभाष यादव का पुत्र धरंधु कुमार उर्फ धुरे ने तीसरी कक्षा में एक सप्ताह पूर्व ही नामांकन कराया था.
वह शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे विद्यालय भवन में कुछ सहपाठियों के साथ पहुंचा था. वह स्कूल भवन की दूसरी मंजिल पर खेल रहा था. इसी दौरान उसकी किताबें छत से नीचे गिरने लगी. उसे पकड़ने की उसने कोशिश की, पर उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे कंक्रीट की ढलाई पर गिर पड़ा.
आसपास के लोग हादसे के बाद मौके पर पहुंचे , लेकिन उसने दम तोड़ दिया था. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण एवं शिक्षक पहुंचे. बाद में बाढ़ पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची बाढ़ पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने उसका दाह-संस्कार उमानाथ घाट पर कर दिया.
इस मामले को लेकर बाढ़ के अंचलाधिकारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि मृतक छात्र के परिजनों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये गये .
वहीं, विद्यालय के प्रधान शिक्षक को छत की रेलिंग बनाने का भी निर्देश दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच बाढ़ के प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने की. उन्होंने बताया कि खेलने के दौरान नौ बजे सुबह में गेट खुला होने के कारण छात्र दो मंजिले भवन की छत पर चला गया था. असावधानी में नीचे गिर जाने के कारण हादसा हुआ .
फिलहाल इस मामले को लेकर परिजनों ने बाढ़ थाने में कोई भी सूचना दर्ज नहीं करायी है. छात्र की मौत विद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था में गड़बड़ी के कारण हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दो तल्ले भवन की छत पर रेलिंग नहीं है. इसके कारण बच्चों पर असुरक्षा मंडरा रहा है. वहीं, पुराने भवन की रेलिंग को तोड़ कर नये भवन को कनेक्ट किया गया है. बच्चे सीधे इसी गड़बड़ी का लाभ उठा कर सीढ़ी से दो तल्ले पर पहुंच जाते हैं.
बच्चों को छत पर जाने से रोकने को लेकर सुरक्षा उपाय नहीं है. विद्यालय प्रधान और समिति की लापरवाही के कारण सुरक्षा के उपाय नहीं किये गये थे. फिलहाल पुलिस में लिखित प्रतिवेदन देने के बाद ही मामले की जांच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement