28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोलरो-सूमो में भिड़ंत, दो मरे, 11 जख्मी

इलाज के लिए पटना जाने के दौरान सुकुलपुर स्थित फोरलेन पर हुआ हादसा पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र में फोरलेन पर गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे सुकुलपुर के पास बोलेरो व सूमो में टक्कर हो गयी. इस घटना में स्काॅर्पियो के चालक 30 वर्षीय सोनू सिंह उर्फ धनंजय कुमार की मौत घटनास्थल पर […]

इलाज के लिए पटना जाने के दौरान सुकुलपुर स्थित फोरलेन पर हुआ हादसा
पटना सिटी : दीदारगंज थाना क्षेत्र में फोरलेन पर गुरुवार की सुबह साढ़े नौ बजे सुकुलपुर के पास बोलेरो व सूमो में टक्कर हो गयी. इस घटना में स्काॅर्पियो के चालक 30 वर्षीय सोनू सिंह उर्फ धनंजय कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि आगे की सीट पर सवार 60 वर्षीय जयराम सिंह की मौत उपचार के लिए अस्पताल लाने के क्रम में हो गयी.
थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया कि दोनों मृतक सिलाव के रहने वाले थे. शवों का पोस्टमार्टम नालंदा मेडिकल कॉलेज में कराने के परिजनों को सौंप दिया गया. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. जख्मी 11 लोगों को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इनमें चार लोग बेहतर इलाज के लिए निजी उपचार केंद्र में चले गये.
नालंदा जिला के सिलाव थाना स्थित करियान गांव निवासी प्रद्युमन कुमार चक्रवर्ती ने बताया कि वे जख्मी मांडवी देवी व पूजा देवी के बच्चे का इलाज कराने के लिए पटना आ रहे थे. सुबह लगभग आठ बजे सिलाव से सूमो में सवार होकर पटना के लिए चले थे.
चक्रवर्ती ने बताया कि वाहन में मांडवी देवी, सिया देवी, पूजा देवी, डब्ल्यू सिंह व बृजभूषण बाबूचंद सवार थे, जबकि चालक सोनू के साथ जयराम सिंह आगे की सीट पर बैठा था. इसी बीच विपरित दिशा से आ रही बोलेरो ने तेज रफ्तार से टक्कर मारी, जिससे चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि अन्य लोग जख्मी हो गये. रास्ते में जयराम सिंह ने भी दम तोड़ दिया. जख्मी लोगों में मांडवी देवी, सिया देवी, पूजा देवी व प्रद्युमन कुमार चक्रवर्ती को परिजन बाद में निजी उपचार केंद्र ले गये.
सड़क जाम की बनी स्थिति
फोरलेन पर दुर्घटना के बाद सड़क जाम की स्थिति बन गयी थी. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजने के बाद दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को साइड कराया. इसके बाद परिचालन सामान हो पाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों वाहन को जब्त कर लिया गया है.
बोलेरो सवार बराती फतुहा से आये थे िसटी
बोलेरो पर सवार जख्मी लोगों में महेश, शिव शंकर राय, मनीष, रईस व विक्की ने बताया कि फतुहा के सोंरगपुर से मथुरा रास के बेटे बीरबल की शादी थी. बरात बुधवार को पटना सिटी के कोठिया आयी थी.
गुरुवार की सुबह बरात विदाई के बाद फतुहा लौट रही थी. तभी सुकुलपुर के पास विपरीत दिशा से आ रही सूमो ने तेज रफ्तार में बोलेरो टक्कर मार दी. दुर्घटना की खबर मिलने के बाद मौके पर दीदारगंज थाने की पुलिस पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें