14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मां की मौत के बाद नाबालिग के साथ चाचा तीन माह से कर रहा था रेप, डीआईजी की पहल पर दर्ज हुई प्राथमिकी

पटना : छपरा की रहने वाली नाबालिग युवती से उसका सगा चाचा कामाख्या सिंह उर्फ नवल सिंह तीन माह से डरा-धमका कर दुष्कर्म कर रहा था. युवती किसी तरह से छपरा से भाग कर पटना के कदमकुआं थाना इलाके में रहने वाली मौसी के घर पर पहुंची और बिहार महिला विकास मंच के संपर्क में […]

पटना : छपरा की रहने वाली नाबालिग युवती से उसका सगा चाचा कामाख्या सिंह उर्फ नवल सिंह तीन माह से डरा-धमका कर दुष्कर्म कर रहा था. युवती किसी तरह से छपरा से भाग कर पटना के कदमकुआं थाना इलाके में रहने वाली मौसी के घर पर पहुंची और बिहार महिला विकास मंच के संपर्क में आयी. उसने अपने साथ हो रहे शोषण की जानकारी दी.
मंच की मुख्य संरक्षक वीणा मानवी ने डीआईजी सेंट्रल राजेश कुमार से संपर्क किया और उन्हें जानकारी दी. डीआईजी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कदमकुआं थानाध्यक्ष अजय कुमार को तलब किया और उन्हें निर्देश दिया कि नाबालिग युवती के साथ हुए दुष्कर्म की प्राथमिकी की सारी प्रक्रिया को पूरा करें और उसे अपने साथ लेकर छपरा के अवतारनगर थाने ले जाये.
इसके साथ ही डीआईजी ने छपरा एसपी को पूरे मामले की जानकारी देकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद मेडिकल जांच करायी. तमाम प्रक्रिया पूरा करने के बाद नाबालिग को छपरा के अवतार नगर थाने ले जाया गया और लड़की के बयान के आधार पर चाचा के खिलाफ कदमकुआं थाने में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज की गयी और छपरा के अवतार नगर थाने को केस रेफर कर दिया गया.
मजबूरी का उठा रहा था फायदा
जानकारी के अनुसार युवती का चाचा कामाख्या सिंह छपरा जिले के अवतारनगर थाने के नरांव गांव का रहने वाला है. कामाख्या सिंह ट्रांसपोर्टर है और वह मुखिया का चुनाव भी लड़ चुका है. कई वर्षों पहले नाबालिग युवती के शराबी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ छेड़खानी की थी. इसके बाद उसकी मां उसे लेकर पटना सिटी में आ कर रहने लगी थी. वहीं छोटा-मोटा काम कर जीवनयापन करने लगी.
तीन माह पहले ही युवती की मां की मौत हो गयी और फिर चाचा उसे पटना से अपने गांव पर ले आया जहां मां का श्राद्धकर्म किया गया. लेकिन, जैसे ही श्राद्धकर्म खत्म हुआ उसी दिन चाचा ने जबरन कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वह लगातार मारपीट कर दुष्कर्म करता रहा. इस बात की शिकायत युवती ने अपनी चाची से की, लेकिन चाची ने कोई रिस्पांस नहीं लिया.
इसके बाद युवती वहां से जाने के लिए मौके की ताक में रहती थी. छह दिन पहले उसे मौका मिल गया और किसी तरह से कदमकुआं इलाके में रहने वाली अपनी मौसी के घर चली आयी. मौसी को उसने सारी बातें बतायी. मौसी ने बिहार महिला विकास मंच से संपर्क किया. मंच से जुड़ी महिलाओं ने युवती का साथ दिया और डीआईजी सेंट्रल को सारी बातों की जानकारी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें