नयी दिल्ली / पटना : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में आयोजित बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक नयी दिल्ली में शुरू हो गयी है. राहुल गांधी बिहार कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ दिल्ली स्थित अपने आवास पर बैठक कर रहे हैं. इसमें बिहार कांग्रेस के करीब 15 बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बैठक का मसकद बिहार प्रदेश कांग्रेस के स्थायी अध्यक्ष के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी भी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद संभालने के बाद पहली बार राहुल गांधी ने प्रदेश के बड़े नेताओं की बैठक बुलायी है.
बैठक के बाद राहुल गांधी सेसभी पदाधिकारियों से वन-टू-वन मुलाकात भी करेंगे. सूत्रों के अनुसार, पार्टी पदाधिकारियों के साथ वन-टू-वन बैठक में राहुल गांधी बिहार कांग्रेस के नये अध्यक्ष को लेकर राय मशविरा भी कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि बैठक में लोकसभा चुनाव में शीट शेयरिंग और रणनीती पर भी चर्चा होगी. विदित हो कि करीब नौ महीने से बिहार में अध्यक्ष का जिम्मा प्रभारी के सहारे चल रहा है.
बैठक में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार के अलावा कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर, राजेश लिलौठिया, प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी, विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह, शकील अहमद, प्रेमचंद मिश्रा, अशोक राम, अखिलेश सिंह समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं.