Advertisement
श्रम विभाग के अधिकारी देंगे शपथ पत्र : विजय सिन्हा
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बिहार कौशल विकास मिशन के पदाधिकारी एवं जिला कौशल प्रबंधक के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं प्रबंधक शपथपत्र देकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका अपना या परिवार का कोई भी केंद्र संचालित नहीं हो रहा है. उन्होंने आउटसोर्सिंग […]
पटना : श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बिहार कौशल विकास मिशन के पदाधिकारी एवं जिला कौशल प्रबंधक के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी एवं प्रबंधक शपथपत्र देकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनका अपना या परिवार का कोई भी केंद्र संचालित नहीं हो रहा है.
उन्होंने आउटसोर्सिंग के माध्यम से चलने वाले केंद्र की पहचान कर उन पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया. बैठक में प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह भी मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि बिहार कौशल विकास मिशन मात्र दो वर्षों से कम ही अवधि में एक नयी ऊंचाई छू रहा है.
राज्य में कौशल विकास मिशन युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय साबित हो रहा है. उन्होंने जिला कौशल प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जितने भी कौशल विकास केंद्र संचालित हो रहे हैं उन केंद्रों के रख-रखाव एवं प्रशिक्षक की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें. बैठक में श्रमायुक्त गोपाल मीणा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement