16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : …जब मंदबुद्धि दूल्हे को देख दुल्हन ने किया शादी से इन्कार

पटना से सारण जिले के अमनौर के डोमन छपरा गयी थी बरात अमनौर (सारण) : मंडप में मंदबुद्धि दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया, जिसके बाद बरात लौट गयी. अमनौर के डोमन छपरा गांव में सकलदेव राय के शनिवार की रात पटना जिले के हेतनपुर से रामाशंकर राय के पुत्र अरविंद […]

पटना से सारण जिले के अमनौर के डोमन छपरा गयी थी बरात
अमनौर (सारण) : मंडप में मंदबुद्धि दूल्हे को देख दुल्हन ने शादी से इन्कार कर दिया, जिसके बाद बरात लौट गयी. अमनौर के डोमन छपरा गांव में सकलदेव राय के शनिवार की रात पटना जिले के हेतनपुर से रामाशंकर राय के पुत्र अरविंद कुमार राय की बरात आयी थी.
द्वार-पूजा के बाद विवाह मंडप पर गुरहथी की रस्म पूरी हुई. इसी बीच दूल्हा व दुल्हन को मंडप में शादी की रस्म के लिए बैठाया गया. दुल्हन ने दूल्हे की हरकत देख कर शादी से इन्कार कर दिया. दुल्हन के घरवालों ने जब दूल्हे से पूछताछ की तो दूल्हे ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. तब जाकर पता चला कि दूल्हा मंदबुद्धि है. फिर क्या? दुल्हन मंडप से उठ खड़ी हो गयी और शादी से साफ इन्कार कर दिया.
उसी मंडप में दूसरे युवक से हुआ विवाह : शादी से इन्कार करने के बाद शादी समारोह में आये दूसरे युवक ने शादी करने की इच्छा जतायी. फिर परिजनों की रजामंदी से युवती की शादी उससे करा दी गयी. लड़केवालों ने दूल्हे के छोटे भाई से शादी कराने की बात भी कही, मगर लड़की पक्ष वालों एक न सुनी. जहां स्थानीय मुखिया पति व स्थानीय लोगों के पंचायती के बाद तिलक में चढ़ाये गये उपहार को वापस कराया गया और दूल्हे सहित बरात वापस लौट गयी. युवक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सिहोरिंया गांव निवासी भूलन राय का पुत्र नपीलाल कुमार है.
पीरो (आरा). पहली पत्नी के रहते एक नाबालिग से दूसरी शादी रचाने पहुंचा दूल्हे को पहली पत्नी के परिजनों ने गिरफ्तार कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंचे थानेदार ने शादी रुकवायी और दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला पीरो थाना क्षेत्र के बहरी महादेव धाम का है, जहां रविवार को दूल्हा एक नाबालिग लड़की से शादी रचाने की तैयारी में था.
तरारी थाना के डुमरिया गांव निवासी रामदेनी साह के बेटे दीपक कुमार की शादी 2015 में सेवथा (सहार) निवासी पवन कुमार साह की पुत्री उमा कुमारी से हुई थी. इधर, दीपक दूसरी शादी अपने को कुंवारा बता कर सहियारा की नाबालिग से तय कर ली. पर, शादी के लिए बहरी महादेव मंदिर पहुंचे. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी गयी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel