पटना : रविवार को हल्की गर्म हवाओं के झौकों ने शहर को आगोश में ले लिया. तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. एक्सपर्ट के मुताबिक सोमवार-मंगलवार तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच जायेगा. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक इस हफ्ते के अंत तक गर्म हवाएं और तेज हो सकती हैं.
जानकारी के मुताबिक अधिकतम तापमान 3 9.5 व न्यूनतम 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा. सोमवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में करीब बीस डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा.
यह अंतर शहरी पर्यावरण के लिए सबसे घातक माना रहा है. दरअसल इस तरह के मौसम से शारीरिक व्याधियां पैदा होने का खतरा खड़ा हो जाता है. फिलहाल रविवार को तेज धूप और हल्की गर्म हवा के थपेड़े महसूस किये गये. यही वजह रही कि लोग तेज धूप से बचने पेड़ों के नीचे खड़े दिखे. हालांकि, गर्मी की चरम स्थिति अभी नहीं दिखाई देगी .
