पटना: पैराडाइज होटल के मालिक हरिमोहन लाल की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी उनके नजदीकी रिश्तेदार ने ही दी थी. अपराधियों का मकसद एक गोली में दो शिकार करना था. 22 मई को नासरीगंज स्थित उनके घर में हरिमोहन की हत्या कर अपराधियों ने लाखों नकद व गहने लूट लिये. उनकी हत्या व डकैती में छह अपराधी शामिल थे.
चार को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. इन अपराधियों के पास से लूटी गयी रकम में से 41 हजार, 600 नकद, चाकू (जिससे हत्या की गयी थी), चार मोबाइल फोन, एक देसी कट्टा व एक गोली भी बरामद की गयी है.
पकड़े गये अपराधियों में बबलू सहनी (वनपर, तकियापर, दानापुर), छोटका सन्नी उर्फ सन्नी पासवान(गाभ तल, तकियापर) दीपक कुमार उर्फ अलटर (तुरहा टोली, दानापुर) व अमित कुमार (तकिया पर, दानापुर) शामिल हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि हत्या में छह अपराधी शामिल थे. मुख्य सरगना बजरंगी सहनी व धनंजय हैं, जो पुलिस के हाथ नहीं आये हैं. हत्या की सुपारी उनके नजदीकी ने ही थी. जल्द ही नाम की घोषणा की जायेगी.
झाड़ी में छिपाया था चाकू
एसएसपी ने बताया कि सबसे पहले इस हत्याकांड में अमित कुमार को पकड़ा गया. उससे गहन पूछताछ हुई, तो उसकी निशानदेही पर तीन और अपराधी पकड़े गये. बबलू से पूछताछ हुई, तो उसने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू घटनास्थल से पास ही झाड़ी में छिपा दिया गया है. पुलिस ने खूने लगे चाकू को झाड़ी से बरामद कर लिया.