Advertisement
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शांति राय की बेटी और समधिन ने एक दूसरे पर दर्ज करायी प्राथमिकी
पुलिस कर रही है इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच-पड़ताल पटना : राजधानी की प्रतिष्ठित स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर शांति राय की बेटी शिप्रा राय की अपने ससुराल वालों से मारपीट हो गयी. दोनों तरफ से हाथापाई हुई है. घटना कंकड़बाग थाने के एमआईजी में हुई है. विवाद के बाद शिप्रा राय ने अपने […]
पुलिस कर रही है इस हाईप्रोफाइल मामले की जांच-पड़ताल
पटना : राजधानी की प्रतिष्ठित स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर शांति राय की बेटी शिप्रा राय की अपने ससुराल वालों से मारपीट हो गयी. दोनों तरफ से हाथापाई हुई है. घटना कंकड़बाग थाने के एमआईजी में हुई है.
विवाद के बाद शिप्रा राय ने अपने पति अजित सिंह, सास गायत्री सिंह और ससुर गोपाल सिंह के खिलाफ मारपीट करने व हत्या कर संपत्ति हड़पने के आरोप में केस दर्ज करा दिया है. वहीं दूसरी तरफ से शिप्रा की सास गायत्री ने भी बहू शिप्रा राय, पोती एशानी और समधिन डॉक्टर शांति राय पर केस दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सूत्रों कि मानें तो शांति राय के दामाद और बेटी में रिश्ते अच्छे नहीं हैं.
शिप्रा की तरफ से आरोप
शांति राय की बेटी शिप्रा राय ने अपने पति अजित सिंह, ससुर गोपाल सिंह और सास गायत्री पर आरोप लगाया है कि ये लोग उसके साथ मारपीट करते हैं. बुधवार को भी मारपीट की है. ये लोग मेरी हत्या करके मेरी संपत्ति को हड़पना चाहते हैं. इस मामले में पति अजित सिंह, सास गायत्री सिंह और ससुर गोपाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
सास गायत्री की तरफ से
शिप्रा की सास गायत्री सिंह ने आरोप लगाया है कि बहू शिप्रा और पोती एशानी सिंह ने जीना हराम कर दिया है. हमेशा मुझसे, अपने पति अजित और ससुर गोपाल से मारपीट करती हैं. बुधवार को भी मारपीट की. इन सबके पीछे समधिन डॉक्टर शांति राय का हाथ है. इस मामले में शिप्रा, एशानी और शांति राय के खिलाफ केस दर्ज किया है.
कंकड़बाग के थानेदार रविभूषण ने इस मामले में बताया कि दोनों तरफ से आवेदन दिये गये थे. दोनों के आवेदनों पर केस दर्ज कर लिया गया है. अनुसंधान किया जा रहा है.
मेरे बूढ़े मां-बाप को मारती है शिप्रा
शिप्रा के पति व डॉक्टर शांति राय के दामाद अजित सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी शिप्रा उनके बूढ़े मां-बाप को मारती-पीटती है. उनसे भी लड़ाई की है. उन्होंने प्राथमिकी में फोन तोड़े जाने का जिक्र किया है. आरोप है कि शिप्रा ने इसे जमीन पर पटक कर तोड़ दिया है.
आरोप यह भी है कि सारे विवाद की जड़ शांति राय ही हैं. उनकी इच्छा थी कि पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं उनके अस्पताल में ही उनके अधीन हो कर कार्य करुं. लेकिन ऐसा नहीं किया. अब आरोप है कि इसी बात से खुन्नस खाकर अक्सर उनकी बेटी परिवार में झगड़ा करती है. शांति राय उसे उकसाती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement