मोकामा. डुमरा जंजीरा दियारा में एक महिला के साथ छेड़खानी के बाद दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने दो नाबालिग सहित 11 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पीड़िता ने बताया कि शुक्रवार की सुबह जब वह सो रही थी, पास का ही युवक गोविन्द कुमार उसके घर में घुस गया और छेड़खानी का प्रयास करने लगा. चिल्लाने पर घर और आसपास के लोग जग गये तो गोविन्द कुमार भागने लगा, जिसे सबों ने पकड़ लिया. आरोपित के घर से उसके पिता शिवजी सिंह निषाद और घर के तीन अन्य लोग उसे बचाने आ गये. उनमें से एक बिको कुमार ने परिवार के सदस्य कारेलाल सिंह निषाद को लात घूंसे और पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया और उसके पति के साथ भी मारपीट की. गोविन्द कुमार की मां ने थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि मेला से लौटने के दौरान कारेलाल निषाद व अन्य ने मिलकर उसके पुत्र गोविन्द कुमार को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की.किसी प्रकार जब गोविन्द भाग निकला तो खदेड़ कर लोगों ने उसे पकड़ लिया और पानी भरे गड्ढे में उसे मारने की नियत से डुबोने लगे. फिर नौ की संख्या में रहे उन लोगों ने उसके घर पर चढ़कर घर में तोड़फोड़ की, महिला से छेड़खानी की और फायरिंग भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

