17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : आज से 26 दिनों तक मुंबई के लिए पटना से सीधी सेवा…जानिए समय सारणी

सुविधा : महीने में दो बार के बदले अब रोज उड़ेगी गो एयर की फ्लाइट पटना : मंगलवार से गो एयर की पटना से मुंबई के लिए हर दिन सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है. अगस्त महीने से शुरू यह सेवा अभी महीने में दो बार पहले व तीसरे रविवार को थी. मंगलवार से […]

सुविधा : महीने में दो बार के बदले अब रोज उड़ेगी गो एयर की फ्लाइट
पटना : मंगलवार से गो एयर की पटना से मुंबई के लिए हर दिन सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है. अगस्त महीने से शुरू यह सेवा अभी महीने में दो बार पहले व तीसरे रविवार को थी. मंगलवार से यह सेवा 28 अक्तूबर तक हर दिन रहेगी.
शाम में सात बजे पटना से मुंबई के लिए 138 सीट वाली एयरबस 320 रवाना होगी, जो वहां 9.30 में पहुंचेगी, जबकि मुंबई से दोपहर चार बजे चल कर पटना 6.30 बजे शाम में पहुंचेगी. मुंबई के लिए आरंभिक किराया 4,023 है, जो मंगलवार को 10 अक्तूबर के लिए 9,600 में मिल रहा था. 11 से 26 अक्तूबर तक अभी आरंभिक किराये में टिकट उपलब्ध है. छठ पर्व की समाप्ति के कारण 27 अक्तूबर के टिकट की कीमत बढ़ कर 8,475 और 28 अक्तूबर के टिकट की कीमत 7,996 चल रही है.
12 से 15 तक चेन्नई के लिए गो एयर की स्पेशल फ्लाइट
पटना : 12 से 15 अक्तूबर तक लगातार चार दिन पटना से चेन्नई के लिए गो एयर की स्पेशल फ्लाइट उड़ेगी. फ्लाइट संख्या जी8 605 चेन्नई से 10.50 बजे सुबह में निकलेगी, जो 12.55 में कोलकाता पहुंचेगी. दोपहर 1.35 में कोलकाता से चल कर 2.50 में यह फ्लाइट पटना पहुंचेगी.
पटना से दोपहर 3.20 में यह विमान फ्लाइट संख्या जी8 606 बन कर उड़ेगी, जो कोलकाता 4.25 में पहुंचेगी. वहां से शाम 5.20 में उड़ कर 7.50 में चेन्नई पहुंचेगी. फेस्टिव सीजन को ध्यान में रख कर प्रायोगिक तौर पर महज चार दिनों के लिए चलाये जानेवाले इन फ्लाइट्स के टिकट की बिक्री मंगलवार को शुरू हो गयी. पटना से कोलकाता के लिए आरंभिक किराया 3600 और चेन्नई के लिए 6500 है. अभी पटना से चेन्नई के लिए केवल स्पाईस जेट की फ्लाइट है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel