Advertisement
पटना : राबड़ी को सीएम बनाना लालू की सबसे बड़ी गलती : रामविलास पासवान
पटना : केंद्रीय खाद्य व सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने परिवारवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाना लालू प्रसाद की सबसे बड़ी गलती थी. तभी पार्टी का यह हाल हुआ. उन्होंने कहा कि नेतागिरी थोपी नहीं जा […]
पटना : केंद्रीय खाद्य व सार्वजनिक वितरण उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने परिवारवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाना लालू प्रसाद की सबसे बड़ी गलती थी. तभी पार्टी का यह हाल हुआ. उन्होंने कहा कि नेतागिरी थोपी नहीं जा सकती. अगर काबिलियत हो तभी राजनीति में परिवार के लोगों को लाना चाहिये.
सोमवार को गेल इंडिया लि. की ओर से आयोजित ‘नया भारत हम करके रहेंगे’ कार्यक्रम में शिरकत करने यहां पहुंचे श्री पासवान परिवारवाद को लेकर भाजपा सांसद मेनका गांधी और वरुण गांधी का जिक्र करना भी नहीं भूले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद चरम पर है. मेनका गांधी और वरुण गांधी सक्षम भी थे. फिर भी उन्हें कांग्रेस ने मौका नहीं दिया. यह गलत है. मेनका और वरुण गांधी बेहतर काम कर रहे हैं.
श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम ने संकल्प से सिद्धि तक का नारा दिया है. वर्ष 2022 तक इस नारे को मंजिल तक पहुंचाना है. गेल इंडिया परियोजना के निदेशक आशुतोष कर्नाटक ने मिथिला की आकर्षक पेंटिंग भेंट की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement