Advertisement
क्यों घाटा सह कर दौड़ानी पड़ रही है पटना-दीघा ट्रैक पर ट्रेन : पटना हाईकोर्ट
हर माह छह लाख से अधिक हो रहा खर्च, आमदनी मात्र 7800 पटना : पटना उच्च न्यायालय ने रेल मंत्रालय से पूछा है कि दीघा-पटना रेलखंड पर प्रत्येक माह छह लाख, 7 हजार 200 रुपये खर्च हो रहे हैं. वहीं, इस सेक्शन से आमदनी 7,800 रुपये रेलवे को हो रही है. बावजूद इसके इस रेलखंड […]
हर माह छह लाख से अधिक हो रहा खर्च, आमदनी मात्र 7800
पटना : पटना उच्च न्यायालय ने रेल मंत्रालय से पूछा है कि दीघा-पटना रेलखंड पर प्रत्येक माह छह लाख, 7 हजार 200 रुपये खर्च हो रहे हैं. वहीं, इस सेक्शन से आमदनी 7,800 रुपये रेलवे को हो रही है. बावजूद इसके इस रेलखंड पर डीएमयू ट्रेन क्यों चलायी जा रही है. यह कौन सा जनहित है जिसमें मंत्रालय को प्रतिमाह छह लाख रुपये का घाटा सह कर भी ट्रेन दौड़ानी पड़ रही है.
इसकी जानकारी पूर्व-मध्य रेलवे के जीएम सात सितंबर की सुनवाई में हलफनामा दायर कर दें. जस्टिस डाॅ रविरंजन व जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने इस मामले पर लिये गये स्वतः संज्ञान पर मंगलवार को सुनवाई करते हुए उक्त बातें कहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement