Advertisement
एकजुट हो मल्लाह समाज : कामत
पटना : मल्लाह समाज को एकजुट होने से ही उन्हें राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त होगा और उनके अधिकारों की रक्षा होगी. वे अपने बच्चों को शिक्षित करें जिससे कि बदलते परिवेश में वे जागरूक हो सकें. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर सभी पंचायतों में पंचायत भवन बनेगा. इस एक भवन को बनाने में एक करोड़ […]
पटना : मल्लाह समाज को एकजुट होने से ही उन्हें राजनीतिक प्रतिनिधित्व प्राप्त होगा और उनके अधिकारों की रक्षा होगी. वे अपने बच्चों को शिक्षित करें जिससे कि बदलते परिवेश में वे जागरूक हो सकें. सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर सभी पंचायतों में पंचायत भवन बनेगा. इस एक भवन को बनाने में एक करोड़ 32 लाख रुपये की लागत आयेगी.
यह बात राष्ट्रीय मल्लाह महासभा के कार्यक्रम में शुक्रवार को प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग मंत्री कपिलदेव कामत ने कही. इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पिछड़े, अतिपिछड़े और मल्लाह समाज के लिये किये जा रहे कामों की सराहना की. मछुआ आयोग का गठन होने से समाज के लोगों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इस समाज के लोगों ने अब शराब का सेवन बंद कर दिया है.
इससे उनमें अच्छे संस्कार आयेंगे. सभी अपने बच्चों को शिक्षित करें जिससे कि उनके बच्चे भी अब डॉक्टर और इंजीनियर बन सकें. इस दौरान जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष लक्षेश्वर राय, मल्लाह महासभा की प्रदेश अध्यक्ष पिंकी सहनी, बेबी देवी, मधुसूदन साव, संतोष महतो, एसके सिन्हा, प्रो ललन सहनी ने भी संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में पक्की गली-नाली बनाना शामिल है. इसके लिए नया कानून भी बन गया है. इस योजना पर काम होने से गांवों का विकास होगा.
इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मल्लाह महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक निषाद ने कहा कि 15 साल तक राजद की सरकार में मछुआरा समाज को कुछ भी हासिल नहीं हुआ. यहां तक कि नदी और तालाब में जलकर फ्री कर दिया गया. इससे उनपर गैर मल्लाह जातियों का कब्जा हो गया. नीतीश सरकार में इस समाज के लोगों को उनके अधिकार मिले हैं. बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बिहार की तरह केंद्र में भी अतिपिछड़ा समाज के लोगों को अलग से आरक्षण देने का प्रावधान किया जा रहा है.
इससे छोटी-छोटी पिछड़ी जाति के लोगों को समाज के लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में भागीदारी मिल पायेगा. बिहार में बाढ़ में फंसे लोगों को भी जितना हो सके, आपलोग बचाने का काम करें. लालू यादव एवं उनकी रैली पर उन्होंने कहा कि अपने ऊपर आये विपत्ति के लिए गांधी मैदान में सभा किया जा रहा है, उनकी ये हालत उन्हीं की करनी की वजह से हुई है. कार्यक्रम के दौरान बाढ़ में जान गंवाये लोगों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement