Advertisement
चालक को बंधक बना ट्रक लूटा
मोकामा : चालक को बंधक बना अपराधियों ने साइकिल का सामान लदा ट्रक लूट लिया. यह वारदात शुक्रवार की देर रात पंडारक व मोकामा के बीच एनएच 31 पर हुई. नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र में ट्रक को बरामद कर लिया गया है, लेकिन चालक सुरेंद्र महतो (मुजफ्फरपुर के लालछपरा निवासी) का कोई सुराग नहीं […]
मोकामा : चालक को बंधक बना अपराधियों ने साइकिल का सामान लदा ट्रक लूट लिया. यह वारदात शुक्रवार की देर रात पंडारक व मोकामा के बीच एनएच 31 पर हुई. नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र में ट्रक को बरामद कर लिया गया है, लेकिन चालक सुरेंद्र महतो (मुजफ्फरपुर के लालछपरा निवासी) का कोई सुराग नहीं मिला है.
बरामद ट्रक महादेव कैरियर ट्रांसपोर्ट कंपनी का है.नालंदा व पटना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की छानबीन में जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम छह बजे बिहटा से साइकिल के सामान की खेप लेकर ट्रक कटिहार के लिए रवाना हुआ, लेकिन बीच रास्ते से ही ट्रक सामान सहित गायब हो गया. शनिवार को गंतव्य स्थान पर ट्रक नहीं पहुंचने पर ट्रांसपोर्टर ने ट्रक के जीपीएस सिस्टम को खंगाला.
तब जाकर घटना का पता चल सका. लोकेशन के आधार पर घटना की सूचना नालंदा पुलिस को दी गयी. पुलिस ने अविलंब छापेमारी कर सड़क किनारे खड़े साइकिल लदे ट्रक को बरामद कर लिया. ट्रक में चाबी लगी थी, लेकिन कागजात के साथ-साथ चालक भी गायब मिला. कयास लग रहा है कि अपराधी साइकिल के सामान को ठिकाने लगाने के प्रयास में थे कि अचानक पुलिस को देख कर उन्हें भागना पड़ा.
इस संबंध में नालंदा के लहेरी थाना इंस्पेक्टर मेराज हुसैन ने कहा कि ट्रक व लदा सामान सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी राहुल कुमार के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement