भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय परिषद सदस्य जीतेन्द्र नाथ मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रालोसपा में शामिल हुए. उनके साथ शेखपुरा भाकपा के पूर्व जिला सचिव बिपिन चौरसिया, सहायक जिला सचिव प्रमोद यादव, सहायक सचिव सुरेंद्र दास, शेखपुरा के अन्य जिला नेता सुभाष सिंह, उमेश सिंह, राम प्रसाद, वीरेन्द्र प्रसाद, अंजनी सिंह, राजकुमार पाण्डेय, कृष्णनंदन पासवान धानमानती देवी, जगदीश चौहान, छात्र नेता प्रेम कुमार, विक्रम, राजीब, विकास आदि शामिल हुए.
इसके अतिरिक्त नवादा के भाकपा नेता भुनेश्वर मेहता, मुंगेर के सीधेस्वर मंडल, लखीसराय के रामाश्रय महतो, जीतेन्द्र नाथ के पुराने मित्र और छपरा के प्रख्यात चिक्तिसक डॉ मकेश्वर चौधरी शामिल हुए. इनके साथ शामिल होने में सितामढी के रामन सिंह, पटना के व्यवसायी संजय कुमार सिन्हा शामिल हुए. इस अवसर पर रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने जीतेन्द्र नाथ का स्वागत करते हुए कहा कि नाथ के आने से पूरे बिहार में पार्टी के फैलाव में गति आयेगी.
उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा के सुधार के लिये लाखों लोग अपनी राय सरकार के समक्ष बुलंद करेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि शिक्षा में सरकार सुधार सुनिश्चित करेगी. जीतेंद्र नाथ ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्यभर में उनके हजारों साथी पार्टी में शामिल होंगे और रालोसपा को मजबूत कर बिहार की प्रगति में योगदान करेंगे.