पटना : बिहार की राजनीति में तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीटर में कुछ तसवीरें जारी की हैं. इन तसवीरों के जरिये यह बताने की कोशिश की गयी है कि चाहे उनकेउपमुख्यमंत्री पदया महागठबंधन को लेकर कितनी भी अटकलें क्यों न लगाये जाये, उन्हें इस बात की परवाह नहीं है.
गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर बैठक की है. बैठक में भ्रष्टाचार को लेकर कोई अहम फैसला लिया जा सकता है. आज शाम जदयू का प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाला है. बैठक के ठीक पहले जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह का बयान सामने आया है. जदयू नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार कोई समझौता करने वाले नेता नहीं हैं, जिस तरह से नीतीश ने सरकार चलायी है और एक लीक पर चले हैं, उस लीक पर चलना ही ठीक होगा. इन बयानों के बाद से ऐसी अटकलें लगायी जा रही है कि तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए कहा जा सकता है.
छापे के दिन घबराये हुए थे तेजस्वी
जिस दिन भ्रष्टाचार के आरोप में सीबीआई ने 12 जगहों पर छापा मारा था. लालू प्रसाद यादव उस वक्त सीबीआई कोर्ट में गवाही दर्ज कराने रांची आये हुए थे. शाम घर पहुंचने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी के चेहरे पर घबराहट साफ दिख रही थी लेकिन आज तेजस्वी के क्रिकेट खेलने वाली तसीवरों को लेकर दो तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. संभव है कि अब उन तक सीएम नीतीश कुमार का संदेश पहुंच गया हो या फिर अब वह इस तरह के तनाव झेलने के आदी हो चुके हैं.