22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

13 से कटिहार-जालंधर के बीच स्पेशल ट्रेन, पढें ट्रेनों के टाइम टेबल

पटना: कटिहार-जालंधर सिटी के बीच 13 जुलाई से दो सितंबर के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी. निर्धारित अवधि के दौरान ट्रेन संख्या 05717/05718 कटिहार-जालंधर सिटी-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कटिहार से प्रत्येक गुरुवार और जालंधर सिटी से प्रत्येक शनिवार को चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 05717 कटिहार-जालन्धर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 31 अगस्त […]

पटना: कटिहार-जालंधर सिटी के बीच 13 जुलाई से दो सितंबर के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी. निर्धारित अवधि के दौरान ट्रेन संख्या 05717/05718 कटिहार-जालंधर सिटी-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन कटिहार से प्रत्येक गुरुवार और जालंधर सिटी से प्रत्येक शनिवार को चलायी जायेगी. ट्रेन संख्या 05717 कटिहार-जालन्धर सिटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रत्येक गुरुवार को कटिहार से सुबह 9:00 बजे खुलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 05718 जालंधर सिटी-कटिहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई से दो सितंबर तक जालंधर सिटी से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 1:15 बजे खुलेगी.
दो स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी
इंदौर-पटना-इंदौर और अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णयलिया था. लेकिन, अब भी यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इन दोनों स्पेशल ट्रेनों के फेराें में बढ़ोतरी की गयी है. पूमरे सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 09305 इंदौर-पटना स्पेशल इंदौर से प्रत्येक रविवार को है, जो 16, 23 व 30 जुलाई को पूर्व निर्धारित समय पर खुलेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 09306 पटना-इंदौर
स्पेशल पटना स्टेशन से प्रत्येक सोमवार यानी 17, 24 व 31 जुलाई को अपने निर्धारित समय पर खुलेगी. ट्रेन संख्या 09411 अहमदाबाद-पटना स्पेशल अहमदाबाद स्टेशन से प्रत्येक सोमवार यानी 17, 24 व 31 जुलाई और ट्रेन संख्या 09412 पटना-अहमदाबाद स्पेशल पटना स्टेशन से प्रत्येक बुधवार यानी 12, 19, 26 जुलाई और 2 अगस्त को खुलेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel