17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस में तेजस्वी को पत्रकार से बहस करने पर टोका, कहा – ए क्यों न्यूज बना रहे हो?

पटना : केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआइ के छापे के दौरान कल लालू रांची में कोर्ट पेशी के लिए थे. उन्होंने अदालत में पेश होने के बाद यहां दिन और फिर शाम में पटना पहुंचने पर दोबारा अपने आवास पर प्रेस कान्फ्रेंस किया. शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास पटना में किये गये दूसरे […]

पटना : केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआइ के छापे के दौरान कल लालू रांची में कोर्ट पेशी के लिए थे. उन्होंने अदालत में पेश होने के बाद यहां दिन और फिर शाम में पटना पहुंचने पर दोबारा अपने आवास पर प्रेस कान्फ्रेंस किया. शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास पटना में किये गये दूसरे प्रेस कान्फ्रेंस में उनके साथ पुत्र व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे. इस दौरान एक निजी चैनल के सवाल पर तेजस्वी यादव भड़क गये और उन्होंने उस चैनल को एंटी नेशनल यानी देश विरोधी कह दिया.

तेजस्वी ने यह भी कहा कि हम आपके चैनल के बार में जानते हैं. जब तेजस्वी यादव ने उक्त न्यूज चैनल को एंटी नेशनल कहा तो लालू ने तेजस्वी को रोकते हुए कहा-न्यूज क्यों बना रहे हो, चुप रहो. संभवत: लालू इस बात को लेकर आशंकित थे कि मीडिया इसे खबर न बना दें कि उसके बारे में तेजस्वी ने गलत शब्द कहे और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. लालू यह भी नहीं चाहते थे की तेजस्वी और उक्त चैनल की रिपोर्टर का बहस बढ़े और मीडिया के लिए मसाला तैयार हो.

पटना : लालू के समर्थकों की टीवी पत्रकार से हुई झड़प, समर्थकों ने किया हूट

ध्यान रहे कि यह अंगरेजी न्यूज चैनल हाल ही में शुरू हुआ है और एक बड़े मीडिया समूह के पूर्व पत्रकारइसेलीड कर रहे हैं. इस चैनल ने ही हाल में लालू प्रसाद यादव व शाहबुद्दीन के कथित वार्ता के रिकॉर्ड जारी किये थे.

इससे पहले शाम साढ़े पांच बजे लालू समर्थकों के साथ चैनल के वरिष्ठ पत्रकार की झड़प हो चुकी थी. शाम साढ़े पांच बजे राजद समर्थकों के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया. उनके समर्थकों का आरोप था कि खास चैनल द्वारा लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक तरफा खबरें दी जा रही हैं.

पटना की राजनीतिक हलचल से दूर घोड़ा कटोरा घूमने निकले नीतीश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें