पटना : यूपी के वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ अब पटना में जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे. जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ का पटना दौरा रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ 15 जून को बिहार आयेंगे, लेकिन पटना की जगह दरभंगा में एक सभा को संबोधित करेंगे. बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से मीडिया को जानकारी दी गयी है कि योगी दरभंगा में सभा को संबोधित करने के बाद वापस लौट जायेंगे. इससे पूर्व योगी आदित्यनाथ के पटना आगमन को लेकर खूब चर्चा हुई थी. बताया गया था कि योगी बिहार में केंद्र सरकार और पीएम मोदी के तीन साल की उपलब्धियों का बखान करेंगे और लोगों को उसके बारे में जानकारी देंगे.
टीवी रिपोर्ट के मुताबिक योगी आदित्यनाथ इसी महीने 16 जून को पटना आने वाले थे. बिहार दौरे पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी रहेंगे. केशव प्रसाद मौर्य 10 जून को गया और 11 जून को पटना में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. केशव प्रसाद मौर्य पटना और नालंदा में जनसभा को संबोधित करेंगे. बिहार बीजेपी की ओर से मीडिया को यह जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है.
यह भी पढ़ें-
सीएम योगी आदित्यनाथ को 16 फीट का लंबा साबुन देगा गुजरात का दलित संगठन, खुद को साफ करने की दी नसीहत