19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna University: जल्द होगी स्मार्ट क्लास से पढ़ाई, दूसरे राज्य से भी पढ़ा सकेंगे शिक्षक, जानें क्या है प्लान

पटना विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलेगी. विद्यार्थियों की पढ़ाई को हाइटेक बनाने के लिए क्लास का निर्माण किया जायेगा. नया स्मार्ट क्लास सायंस कॉलेज की वोकेशनल बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर तैयार किया जायेगा.

अंबर, पटना

पटना विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलेगी. विद्यार्थियों की पढ़ाई को हाइटेक बनाने के उद्देश्य से यूनिवर्सिटी की ओर से आधुनिक स्मार्ट क्लास का निर्माण किया जायेगा. नया स्मार्ट क्लास सायंस कॉलेज की वोकेशनल बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर तैयार किया जायेगा. नया स्मार्ट क्लास मार्च के अंतिम सप्ताह तक तैयार कर दिया जायेगा. स्मार्ट क्लास में विद्यार्थियों को विषय वस्तु को बारीकी से समझाने के साथ ही लंबे समय तक तथ्यों को याद रखने में आसानी होगी.

रिकार्ड वीडियो देख सकेंगे छात्र

विद्यार्थियों की सुविधा के लिए शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये टॉपिक को रिकॉर्ड कर विद्यार्थियों से साझा भी किया जायेगा. क्लास में पढ़ाये गये टॉपिक को एडिट करने का भी ऑप्शन होगा, ताकि विद्यार्थियों से विषय वस्तु की सटीक जानकारी शेयर की जा सके. दूर दराज में रहने वाले विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी की ओर से चैनल भी तैयार किया जायेगा. इस चैनल के माध्यम से स्मार्ट क्लास में पढ़ाये गये टॉपिक को शेयर किया जायेगा, जिससे विद्यार्थी लाभ उठा सकेंगे.

25 लाख रुपये की लागत से खरीदे जायेंगे उपकरण, सिविल वर्क में खर्च होंगे 15 लाख रुपये

आधुनिक स्मार्ट क्लास को करीब 40 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जायेगा. इसमें 25 लाख रुपये से स्मार्ट क्लास के उपकरण खरीदे जायेंगे. वहीं सिविल वर्क में करीब 15 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. स्मार्ट क्लास में इ्ंटरेक्टिव फ्लैट पैनल, मोशन डिटेक्टिव कैमरा, ऑडियो माइक, प्रोजेक्टर, वीजीए केबल व अन्य उपकरण लगाये जायेंगे. इसके साथ ही विद्यार्थियों के बैठने की बेहतर सुविधा व स्टूडियो भी तैयार किया जायेगा. यूनिवर्सिटी की ओर से स्मार्ट क्लास में लगने वाले उपकरणों की स्पेसिफिकेशन जेम सेल पर बिड फ्लोट कर दिया गया है. करीब 25 लाख रुपये का एस्टिमेट देने वाली एजेंसी को इसका जिम्मा दिया जायेगा.

स्मार्ट क्लास से दूसरे राज्यों के शिक्षक भी होंगे विद्यार्थियों से रूबरू

स्मार्ट क्लास के माध्यम से विद्यार्थियों को विषय वस्तु को रोचक ढंग से समझाया जा सकेगा. इसके साथ ही दूसरे राज्यों के शिक्षक भी ऑनलाइन माध्यम से स्मार्ट क्लास में विद्यार्थियों को पढ़ा सकेंगे. क्लास में पढ़ाये गये टॉपिक को रिकॉर्ड भी किया जायेगा और शिक्षकोंं द्वारा एडिट कर यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार किये गये चैनल पर वीडियो को शेयर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें