21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार में अलापा मुस्लिम राग, महागठबंधन के सामने रख दी ये मांग

एआइएमआइएम विधायक दल के नेता सह प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने कहा है कि बिहार भाजपा की राजनीति से मुक्त हुआ है. महागठबंधन व जदयू की सरकार बनी है. हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मांग करते हैं कि सरकार में एक उपमुख्यमंत्री मुस्लिम समुदाय से भी बनाया जाये.

पटना. एआइएमआइएम विधायक दल के नेता सह प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने कहा है कि बिहार भाजपा की राजनीति से मुक्त हुआ है. महागठबंधन व जदयू की सरकार बनी है. हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मांग करते हैं कि सरकार में एक उपमुख्यमंत्री मुस्लिम समुदाय से भी बनाया जाये.

जाति के आधार पर बांटा जाता है टिकट

इमान ने कहा कि अगर उपमुख्यमंत्री का पद मुस्लिम को नहीं दिया जा सकता है तो कम से कम विधानसभा अध्यक्ष का पद ही इस समाज को दिया जाये. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति में जाति के आधार पर टिकट का बांटा जाता है. ऐसे में बिहार में मुसलमान वोटरों की संख्या अधिक है, जो महागठबंधन एवं जदयू को वोट करती है.

मुस्लिम समाज की करती है सबसे अधिक वोट

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब जाति देखकर मंत्री बनाया जाता है तो फिर माइनोरिटी से डिप्टी सीएम क्यों नहीं, जबकि उसकी आबादी अकेले बिहार में सबसे ज़्यादा है. हर राजनीतिक पार्टी बात तो मुस्लिम समाज की करती है लेकिन जब प्रतिनिधित्व देने की बारी आती है तो वो कन्नी काटने लगते हैं.

एक मुस्लिम समाज से उप मुख्य मंत्री बनाया जाए

इमान ने कहा कि इस बार महा गठबंधन की जो सरकार बनी है उसमे वोट प्रतिशत के लिहाज़ से सबसे ज़्यादा मुस्लिम समाज ने वोट दिया है ऐसे में एक मुस्लिम समाज से उप मुख्य मंत्री बनाया जाए. अख़तरुल ईमान इस बात का भी हवाला देते हैं और कहते हैं कि देश के दूसरे राज्यो में भी ऐसा हो रहा है. जब एक से ज़्यादा उप मुख्यमंत्री बनाये गये हैं तो फिर बिहार में इसे क्यों नहीं बनाया जा सकता है और मुस्लिम समुदाय से उप मुख्यमंत्री क्यों नहीं हो सकता है.

राजद मेरी पार्टी को तोड़ कर बना है बड़ा दल

अख्तरूल इमान ने कहा कि राजद हमारी पार्टी को तोड़ कर विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इस कारण से हमारा हक है कि हम मुसलमान उपमुख्यमंत्री की मांग करें. उन्होंने कहा कि जब पार्टी टूटने की सूचना मिली, तो हमने लालू प्रसाद से समय लिया और उनसे कहा कि हमारी पार्टी को नहीं तोड़ें, लेकिन इस बात पर चुप्पी लगा गये. बाद में हमारी पार्टी को तोड़ा गया, जिसका हमें दुख है. उस वक्त किसी दल ने नहीं कहा कि राजद ने गलत किया है.

भाजपा को हटाने के लिए सभी पार्टियां एकजुट हों

इधर, ईमान की मांग पर JDU के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार कहते हैं कि कौन क्या मांग करते हैं इस पर मुझे कुछ नहीं बोलना है. ये पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा लेकिन मुस्लिम समुदाय के लिए नीतीश कुमार ने जितना काम किया है उतना किसी ने नहीं किया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि भाजपा को हटाने के लिए सभी पार्टियों को अपनी महत्वाकांक्षाओं का त्याग कर एकजुट होना होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel