20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Onion Rate: बिहार में सस्ता होने लगा प्याज , जानें क्यों हुआ था महंगा और अचानक रेट गिरने की बड़ी वजह

Onion Rate In Bihar: बिहार में प्याज का रेट अब सस्ता होने लगा है. प्याज की आवक इसबार नासिक से नहीं हो रही है बल्कि गुजरात और बंगाल से प्याज की खेपें बिहार आ रही है. जानिए क्यों महंगा हो गया था प्याज और सस्ता होने की बड़ी वजह..

Onion Rate In Bihar: बिहार के कई जिलों में अब प्याज की कीमत (Pyaj Ka Rate) कम होने लगी है. प्याज की कीमत में कमी से उपभोक्ताओं को राहत मिली है. नासिक से प्याज की आवक कम होने के बाद पहले गुजरात और अब बंगाल से प्याज की आवक हो रही है. इससे प्याज की कीमत चढ़ने की बजाय गिरने लगी है. इतना ही नहीं 10 दिन के अंदर प्रति क्विंटल प्याज की कीमत में भारी गिरावट हुई है जिससे आम लोगों को राहत मिल रही है.

पूर्णिया में प्याज अब सस्ता

पूर्णिया के कारोबारियों की मानें तो गोंडल से प्याज का रैक गुलाबबाग पहुंचते ही प्याज के दाम में तीन से चार रुपये की गिरावट आ गयी है. आनेवाले दिनों में दामों में और गिरावट आने की संभावना है. गुलाबबाग मंडी में अब नासिक नहीं गुजरात के गोंडल से प्याज आयेगा. प्याज कारोबारी ने बताया कि कल तक प्याज 18 से 20 रुपये किलो थोक में बिक रहा था. आज 15 रुपये में रैक प्वाइंट से थोक कारोबारियों को दिया गया है.

गुजरात से आ रहे प्याज के रैक

कारोबारियों के मुताबिक गुजरात से आने वाले प्याज का रैक लगातार आता रहा तो अगली बार थोक बाजार में सात से आठ सौ रुपये प्रति क्विंटल कम हो जाने की संभावना है. गुजरात के गोंडल रैक प्वाइंट से 1200 टन प्याज रेल की 21 बोगियों से आया है. इसके पहुंचते ही प्याज के दाम में कमी आ गयी है.

Also Read: बिहार में मिले 3 टाइम बम: पुलवामा कनेक्शन आया सामने, समी खान के मोबाइल का डिलीट चैट खोलेगा बड़ा राज
भागलपुर में प्याज अब सस्ता

भागलपुर में 10 दिन के अंदर 1600 रुपये प्रति क्विंटल से प्याज की कीमत 1000 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी. इससे उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत मिलने लगी. मिनी मार्केट स्थित जिले की आलू-प्याज मंडी में प्रतिदिन तीन से चार ट्रक प्याज आ रहा है. इसमें लगभग 1000 क्विंटल प्याज आता है.

नये प्याज की कीमत अधिक सस्ती

आलू-प्याज के थोक कारोबारी ने बताया कि एक माह पहले तक इंदौर व नासिक का प्याज आता था. बीच में नासिक से प्याज आना कम हो गया और गुजरात से प्याज आने लगा. इससे प्याज की कीमत घटी नहीं तो बढ़ी भी नहीं. जब से बंगाल से प्याज की आवक बढ़ी है, तब से प्याज की कीमत घटने लगी. हालांकि, पुराने प्याज की कीमत में उतनी गिरावट नहीं हुई है. पहले जो प्याज 25 रुपये किलो मिल रहा था, वो अब 20-22 रुपये किलो तक बिक रहा है. वहीं, नया प्याज 14-15 रुपये किलो मिलने लगे हैं.

क्यों महंगा हो गया था प्याज

कारोबारी बताते हैं कि नासिक में ब्रोकरों की मनमानी की वजह से रेलवे बैगन के द्वारा प्याज नहीं आ पा रहा है. गोंडल से रेलवे का भाड़ा 176 रुपये प्रति क्विंटल है. वहीं, नासिक से 145 रुपये है. नासिक से काम होने से प्याज का दाम और कम होगा. कुछ विवादों की वजह से नासिक से प्याज का कारोबार रेल मार्ग से बंद है. इसके चलते ट्रकों से 145 की जगह 550 रुपये प्रति क्विंटल भाड़े पर प्याज नासिक से आने से बाजार में प्याज महंगा बिक रहा था.

गुजरात में नासिक से सस्ता प्याज

सड़क मार्ग से प्याज लाने में 550 से सात सौ रुपये ट्रांसपोर्टिंग लगता है. वहीं, रेल मार्ग से कम समय के साथ महज 140 रुपये प्रति क्विंटल के ट्रांसपोर्टिंग में प्याज गुलाबबाग पहुंच रहा है. वहीं, नासिक से प्याज का रेट भी सस्ता है जिसका सीधा फायदा आम आदमी को होगा. गुजरात में कास्टिंग एजेंट की मनोपॉली नहीं है बल्कि नासिक से प्याज का रेट भी सस्ता है. जिसका सीधा फायदा आम आदमी को होगा. उन्होंने बताया कि होली तक तकरीबन चार से पांच रैक प्याज गुलाबबाग आने का संभावना है. इसके गुलाबबाग पहुचने के साथ ही गुलाबबाग के थोक बाजार में प्याज का दाम और सस्ता होगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel