34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Nitish Kumar ने 2024 में दिया जीत का मंत्र, कहा- बात मानेंगे तो हारेगी BJP, हम बनेंगे मुख्य फ्रंट

Nitish Kumar ने JDU के राष्ट्रीय अधिवेशन में नेताओं और कार्यकर्ताओं को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जीत का बड़ा मंत्र दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि अगर उनकी बात हर पार्टी मानेंगी तो भाजपा पूरे देश में हारेगी. देश में तीसरे फ्रंट की बात की जा रही है. मगर हम मुख्य फ्रंट बनकर सामने आएंगे.

Nitish Kumar ने JDU के राष्ट्रीय अधिवेशन में नेताओं और कार्यकर्ताओं को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जीत का बड़ा मंत्र दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि अगर उनकी बात हर विपक्षी पार्टी मानेंगी तो भाजपा पूरे देश में हारेगी. तीसरे फ्रंट की बात की जा रही है. हम मुख्य फ्रंट बनकर सामने आएंगे. मुख्यमंत्री ने एकबार फिर से देश के सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट होकर साथ आने का आवाह्वन किया. उन्होंने कहा कि सभी विपक्ष की पार्टियां एकजूट होकर चुनाव लड़े. एकजुट होकर लड़ने से 2024 में हमें भारी बहुमत मिलेगी. इसे लेकर सभी पार्टियों से बातचीत चल रही है. मेरे सुझाव पर अगर विपक्षी पार्टी चले तो बीजेपी जरूर हारेगी. लेकिन अगर नहीं मानेगी तो इसमें मेरा कोई नुकसान नहीं है.

नये लोगों को पार्टी में मौका दें: सीएम

कार्यक्रम के बीच में समता पार्टी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि उन्हें पार्टी के कार्य से दूर रखा जाता है. ऐसे में नीतीश कुमार ने ललन सिंह को कहा कि समता पार्टी को भी काम दिया जाए. पार्टी में नए लोगों को जगह दी जाए. इसके साथ ही उन्होंने ललन सिंह को केसी त्यागी के नई जिम्मेदारी देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही, उन्होंने अलग-अलग राज्यों में पार्टी के जो नेता काम कर रहे हैं उन्हें फ्रंट में स्थान देने की भी बात कही.

बीजेपी पर जमकर बरसे नीतीश

खुला अधिवेशन में नीतीश कुमार अपने गठबंधन के पूर्व सहयोगी रहे बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में 2000 से जदयू बीजेपी से ज्यादा सीटें जीतती आयी है. पार्टी ने 2005 या 2010 के विधानसभा चुनावों में इतनी कम सीटें नहीं जीती थीं. 2020 में हमें नुकसान उठाना पड़ा क्योंकि भाजपा हमारे विधायकों को हराने की सीधी कोशिश कर रही थी. जो प्रत्याशी चुनाव में खड़े थे उन्होंने खुलकर इस बारे में शिकायत की. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में वो सीएम नहीं बनना चाहते थे, मगर उनके (भाजपा) के कहने पर पदभार ग्रहण किया. सीएम ने एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने बिना नाम लेते हुए प्रधानमंत्री पर भी तंज कसा.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें