14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

New Year 2021: नये साल में बिहार के नियोजित शिक्षक ले सकेंगे तबादला, जानिए आवेदन की प्रक्रिया और नियम

New Year 2021, Bihar Niyojit Shikshak: बिहार के तीन लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों को बिहार सरकार (Bihar Govt.) नये साल का तोहफा (New Year Gift) दिया है. नये साल में वो दूसरे जिले में तबादला ले सकते हैं. औपचारिक तौर पर वर्ष 2021 में जनवरी के अंत में तबादले के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

New Year 2021: बिहार के तीन लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षकों (Bihar Niyojit Shikshak) को बिहार सरकार (Bihar Govt.) नये साल का तोहफा (New Year Gift) दिया है. नये साल में वो दूसरे जिले में तबादला ले सकते हैं. इसके लिए सॉफ्टवेयर (Software) बन कर तैयार हो गया है. औपचारिक तौर पर वर्ष 2021 में जनवरी के अंत में तबादले के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

अंतर जिला तबादला और नियोजन इकाइयों के बीच नियोजित शिक्षकों के तबादले का काउंटडाउन शुरू हो गया है. औपचारिक तौर पर वर्ष 2021 में जनवरी के अंत में तबादले के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. हालांकि, एकमुश्त तबादले जून में किये जायेंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने कुछ खास नियम भी बनाये हैं.

उम्रदराज महिला को प्राथमिकता

इसमें विशेष बात यह कि तबादले में उम्रदराज महिला को प्राथमिकता मिलेगी. एक शिक्षक को तीन जिलों/नियोजन इकाइयों का विकल्प दिया जायेगा. यह विकल्प केवल आपसी सहमति से होने वाले पुरुष शिक्षक के तबादले में भी दिये जायेंगे.

विभागीय सूत्रों के मुताबिक सेवा काल में दिये जाने वाले इस स्वैच्छिक तबादले में सबसे पहले दिव्यांग, उसके बाद महिला और अंत में ऐसे पुरुष शिक्षक के तबादले किये जाने हैं, जो आपसी सहमति के आधार पर तबादला चाहते हैं. महिलाओं में सबसे पहले उम्रदराज महिला शिक्षकों को प्राथमिकता दी जायेगी. दिव्यांगों में भी सबसे पहले उम्रदराज महिला को प्राथमिकता मिलेगी.

उम्र के अलावा पोर्टल में तबादले के लिए नाम के अल्फाबेट अक्षर क्रमानुसार भी इस्तेमाल भी किया जायेगा. इसके अलावा अन्य प्राथमिकताएं तय की गयी हैं. उल्लेखनीय है कि शिक्षक सेवाकाल में एक बार होने वाले तबादलों की प्रतीक्षा सालों से कर रहे हैं. हाल ही में नियमावली में इन तबादलों को शामिल किया गया. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि शिक्षकों के हित में विभाग इस दिशा में गंभीर है. हालांकि प्रक्रिया तो पहले शुरू हो जायेगी, लेकिन तबादला जून में किये जायेंगे.

जरूरी बातें

  • आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन किये जायेंगे.

  • आवेदन के सत्यापन के लिए उसे नियोजन इकाई में भेजा जायेगा. पंचायत सचिव या उसके समकक्ष कर्मचारी अपने रिकॉर्ड से उसका सत्यापन करेगा. सत्यापन के बाद आवेदन डीइओ के पास भेज जायेंगे.

  • वहां से संबंधित निदेशालय मसलन प्राथमिक, माध्यमिक आदि में भेज दिये जायेंगे. यहां से तबादला सूची जारी कर दी जायेगी.

Also Read: 90 हजार से ज्यादा शिक्षक अभ्यर्थियों को नीतीश सरकार से नये साल का तोहफा? पंचायत चुनाव की आहट से हो रही ‘टेंशन’

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें