11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: ‘बिहार में का बा..’ रामनवमी हिंसा पर नेहा सिंह राठौर का तंज, बोले व्यूअर- योगी जी का खौफ है जो..

Neha Singh Rathore: नेहा सिंह राठौर ने अब बिहार में का बा का सीजन 2 जारी किया है. इसमें बिहार सरकार को निशाने पर लेते हुए नेहा सिंह ने हाल में हुए रामनवमी हिंसा का भी जिक्र किया है. वहीं व्यूअर इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Neha Singh Rathore Video: ‘का बा..’ फेम नेहा सिंह राठौर ‘यूपी में का बा’ के सीजन दो के बाद अब ‘बिहार में का बा’ (bihar me ka ba) सीजन दो भी सामने ले आई हैं. नेहा सिंह राठौर ने बुधवार रात को इसे अपलोड किया है. अपने ट्वीटर हैंडल से नेहा सिंह राठौर ने इसे जारी किया. सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही इस गाने को 167k से अधिक लोगों ने सिर्फ ट्वीटर पर देख लिया है.

रामनवमी शोभायात्रा की हिंसा का जिक्र

नेहा सिंह राठौर के द्वारा ट्वीटर पर अपलोड किए गए ‘बिहार में का बा’ सीजन-2 को शुक्रवार सुबह तक करीब डेढ़ हजार लोगों ने रिट्वीट कर लिया था. सीजन 2 में निशाने पर बिहार की सरकार है. हाल में ही रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा का भी जिक्र नेहा सिंह राठौर ने इस गाने में किया है और सरकार को निशाने पर लिया है.


Also Read: आकांक्षा दुबे से शारीरिक संबंध बनाकर ब्लैकमेल करता था सिंगर? मौत मामले में अश्लील वीडियो का आया दावा

नेहा सिंह राठौर ने ‘बिहार में का बा’ सीजन दो में रामनवमी जुलूस में पत्थरबाजी का जिक्र करते हुए सरकार पर तंज कसा. वहीं नेहा सिंह को जंगलराज की भी आहट महसूस होने लगी है. जबकि रोजगार को भी मुद्दा बनाया और चुनाव के दौरान 10 लाख नौकरी की याद दिलाते हुए डिप्टी सीएम पर निशाना साधा.

नेहा सिंह राठौर के निशाने पर इस वीडियो में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अधिक दिख रहे हैं. लालू यादव के कार्यकाल का जिक्र भी नेहा सिंह राठौर ने ‘बिहार में का बा’ सीजन दो में किया है. व्यूअर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक ट्वीटर यूजर ने यहां तक लिख दिया कि योगी जी का खौफ है जो यूपी से बिहार शिफ्ट हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें