15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेहरा पहचानो, इनाम पाओ के दो सदस्य पकड़ाये

वारिसलीगंज थाने की पुलिस ने एक को नालंदा जिले व दूसरे को शेखपुरा जिले से किया गिरफ्तार केरल के आइजी का मेल आने पर पीएनबी प्रबंधक की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई विपुल के घर से 74 हजार रुपये, दर्जनों पासबुक व दर्जनों सिम कार्ड बरामद वारिसलीगंज : नालंदा जिले के सिलाव थाना स्थित […]

वारिसलीगंज थाने की पुलिस ने एक को नालंदा जिले व दूसरे को शेखपुरा जिले से किया गिरफ्तार
केरल के आइजी का मेल आने पर पीएनबी प्रबंधक की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
विपुल के घर से 74 हजार रुपये, दर्जनों पासबुक व दर्जनों सिम कार्ड बरामद
वारिसलीगंज : नालंदा जिले के सिलाव थाना स्थित कदमतर निवासी कार्यानंद सिंह का पुत्र सोनू कुमार व शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के महवतपुर निवासी रामाश्रय सिंह के पुत्र विपुल कुमार को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार युवक पर चेहरा पहचानो, इनाम पाओ के तहत भोली-भाली जनता को झांसा देकर ठगने का आरोप है. जानकारी के अनुसार, स्थानीय पीएनबी प्रबंधक राजू रंजन के मेल पर केरल के आइजी का मेल आया था.
इसमें खाता संख्या, खाताधारी का नाम व पता सहित अंकित कर कहा गया था कि इस खाते द्वारा गलत कार्य किया जा रहा है. इसलिए इसे बंद कर दिया जाये. केरल आइजी का मेल आने के बाद पीएनबी प्रबंधक ने उस खाता को बंद कर दिया. खाता बंद होने के बाद सोनू एटीएम से रुपये निकालने आया, परंतु खाता बंद होने के कारण राशि नहीं निकल पायी. बाद में सोनू पासबुक लेकर बैंक पहुंचा और खाता बंद होने का कारण प्रबंधक से पूछा.
प्रबंधक भी सोनू से विशेष जानकारी लेना चाह रहे थे लेकिन सोनू कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इसके बाद बैंक प्रबंधक इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सोनू को कब्जे में ले लिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में सोनू ने नौ सदस्यों के नाम का खुलासा किया. इसमें बिहार राज्य के अलावा दूसरे राज्य के सदस्य भी शामिल हैं.
सोनू के निशानदेही पर स्थानीय पुलिस ने महवतपुर निवासी विपुल को उसके घर से गिरफ्तार किया. विपुल के घर से 74 हजार रुपये नगद, विभिन्न बैंकों के दर्जनों पासबुक, दर्जनों सिम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद हुआ. हालांकि दोनों युवक से पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है. इस मामले में पीएनबी बैंक प्रबंधक के लिखित आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है. दोषी लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें