मेन रोड व प्रजातंत्र मोड़ पर जाम से नहीं मिल रही निजात
Advertisement
शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर भी जाम में फंसे रहे दर्जनों कांवरिये
मेन रोड व प्रजातंत्र मोड़ पर जाम से नहीं मिल रही निजात नवादा (सदर) : शासन की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने के बाद भी लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है. बुधवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेले में भाग लेने जा रहे कांवरिया भी नवादा में […]
नवादा (सदर) : शासन की ओर से शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने के बाद भी लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पा रही है. बुधवार से शुरू हो रहे श्रावणी मेले में भाग लेने जा रहे कांवरिया भी नवादा में लगने वाले जाम का शिकार हो रहे हैं. मंगलवार को शहर के मेन रोड प्रजातंत्र चौक पर लगे जाम के कारण दो दर्जन से अधिक कांवरियों को काफी परेशानी हुई. भभुआ से सुल्तानगंज जल भरने जा रहे कांवरिया नरेश प्रसाद व शिवकुमार ने बताया कि भभुआ से नवादा आने के दौरान किसी भी रास्ते पर जाम का सामना नहीं करना पड़ा. लेकिन नवादा शहर में आने के साथ ही जाम के कारण 15 मिनट से अधिक समय तक फंसे रहे. प्रजातंत्र चौक पर अनियंत्रित वाहनों के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है.
हालांकि प्रजातंत्र चौक पर चार से अधिक ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है, इसके बाद भी यातायात नियमों के खिलाफ वाहन चलने के कारण जाम की समस्या लगती है. प्रशासन की ओर से शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मेन रोड, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, सोनारपट्टी रोड, कचहरी रोड आदि मार्गों से अतिक्रमण हटाया गया है. अतिक्रमण हटाये जाने के बाद भी लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पाया है. ऐसे तो प्रशासन की ओर से कांवरियों की सुविधा व सुरक्षा का ख्याल रखने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है. जाम से निजात नहीं मिल पाने से नवादा की छवि दूसरे जिले व प्रदेशों में अच्छा नहीं जायेगा. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने कहा कि सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कांवरियों की सुरक्षा व सुविधा का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement