नवादा (सदर) : मि विवाद को लेकर एक चालक को उसके अपने ही सगे भाइयों ने जम कर पिटाई कर दी. अकबरपुर थाना क्षेत्र के असमा चियां बिगहा गांव में हुई घटना में बुरी तरह से जख्मी चालक साधु यादव को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. सदर अस्पताल में इलाज करा रहे ड्राइवर ने बताया कि दूसरे प्रदेश में रह कर गाड़ी चलाने का काम करता हूं.
जमीन बंटवारे को लेकर भाइयों व पिताजी ने बुलाया था. गलत तरीके से जमीन बांटे जाने का विरोध करने पर भाई गया यादव, लालू यादव, गोपी यादव व रिंकू देवी ने पिटाई कर दी. मंगलवार की सुबह हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से अस्पताल लाया गया. इस मामले में अकबरपुर थाने में लिखित सूचना दी गयी है. पुलिस द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई अब तक नहीं की गयी है.