28.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नवादा : परीक्षा में बेहतर करने वाले 30 मेधवी विद्यार्थी सम्मानित

नवादा न्यूज : गोविंदपुर विद्यालय में परीक्षा परिणाम प्रकाशन सह प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

Audio Book

ऑडियो सुनें

गया न्यूज : गोविंदपुर विद्यालय में परीक्षा परिणाम प्रकाशन सह प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

प्रतिनिधि, गोविंदपुर.

प्रखंड के तैलिक वैश्य प्लस टू उच्च विद्यालय गोविंदपुर में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन किया गया. इसमें नौवीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में बेहतर करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह सह परीक्षाफल प्रकाशन कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय परिवार की ओर से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भारती की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों की उपस्थिति रही. मंच का संचालन कंप्यूटर शिक्षक पप्पू कुमार ने किया. समारोह का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करना और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित करना था. वार्षिक परीक्षा में कक्षा नौवीं के टॉप 10 और 11वीं के कला व विज्ञान संकाय के टॉप 10 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस प्रकार कुल 30 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं कलम देकर सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भारती ने कहा कि ऐसा आयोजन छात्रों के मनोबल को बढ़ाता है और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करता है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार की सामूहिक भूमिका रही. शिक्षकों ने छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन दिया और सभी ने मिलकर आयोजन को यादगार बनाया. विद्यालय परिसर को विशेष रूप से सजाया गया था, जिससे विद्यार्थियों में उत्साह और गौरव का भाव दिखा. मौके पर प्रधानाध्यापक ने आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही, जिससे छात्रों की प्रतिभा को मंच मिले और वे अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हों. मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील कुमार भारती, अनुभवी शिक्षक उपेंद्र कुमार, नवीन कुमार, मो कामरान, पप्पू कुमार, अंजली कुमारी, तलत परवीन, शिरीन फातिमा, प्रतिभा कुमारी, खुशबू कुमारी, संध्या कुमारी, अनिल कुमार, पीयूष कुमार, राजकुमार पासवान, विश्वकर्मा कुमार, बलराम राम, सतीश कुमार अरविंद कुमार आदि रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel