मारपीट के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने किया एनएच 31 को जाम
Advertisement
ट्रैफिक जवान विश्वजीत सस्पेंड ई-रिक्शा चालक के साथ की थी मारपीट
मारपीट के विरोध में ई-रिक्शा चालकों ने किया एनएच 31 को जाम नवादा : पिछले दिनों शहर के यातायात सुरक्षा में तैनात ट्रैफिक पुलिस विश्वजीत के द्वारा ई-रिक्शा चालक के साथ बेरहमी से मारपीट किये जाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है कि इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर […]
नवादा : पिछले दिनों शहर के यातायात सुरक्षा में तैनात ट्रैफिक पुलिस विश्वजीत के द्वारा ई-रिक्शा चालक के साथ बेरहमी से मारपीट किये जाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है कि इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद हरकत में आये एसपी ने ट्रैफिक जवान विश्वजीत को लाइन हाजिर करते हुए सस्पेंड कर दिया है. हालांकि सस्पेंड करने के पूर्व एसपी ने पुलिस लाइन के मेजर सार्जेंट रमेश कुमार साव को इसकी जांच करने का आदेश दिया था. सोमवार की रात एसपी ने यह आदेश जारी कर उक्त ट्रैफिक पुलिस को सस्पेंड कर दिया है.
मंगलवार को ई-रिक्शा चालकों ने इस घटना को लेकर एनएच 31 पर सद्भावना चौक के समीप सड़क जाम कर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन भी किया. इसे कार्रवाई किये जाने की बात कह समझा बूझा कर सड़क जाम को समाप्त कराया गया. ई-रिक्शा चालकों ने बताया कि आये दिन सड़क पर चलने व सवारी चढ़ाने व उतारने को लेकर पुलिसिया रौब का सामना करना पड़ता है. ई-रिक्शा के लिए निश्चित स्थान भी नहीं दिया गया है. बेरोजगारों के लिये मिला यह रोजगार भी पुलिस अपना धौंस जमा कर प्रताड़ित करने पर तूली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement