नवादा: शिक्षा की नींव पर ही किसी राज्य की बुलंद इमारत खड़ी होती है. बड़ी चुनौती इस नींव को मजबूत करने की होती है. अगर हम बात शिक्षा की कर रहे हैं तो बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर आए दिन सवाल उठते रहते हैं. कभी स्कूल-कॉलेज का इन्फ्रास्ट्रक्चर तो कहीं स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता नहीं होना मुद्दा बनता रहता है. इन सब के बीच नवादा के एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल पकरीबरावां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघीपुर के भवन में श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान डीजे बज रहा था. जहां नौनिहाल इधर-उधर भटक रहे थे. वहीं, शिक्षक मजे से आराम फरामा रहे थे. इसी दौरान डीएम स्कूल का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गई. फिर तो मानों शिक्षकों के होश ठिकाने लग गए.
बता दें कि मामला पकरीबरावां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मेघीपुर का यहा विद्यालय भवन में श्राद्ध कार्यक्रम के साथ ही डीजे बजाया जा रहा था. तभी डीएम उदिता सिंह विद्यालय का औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गई. विद्यालय भवन में श्राद्ध कार्य व डीजे बजाए जाने से नौनिहालों की पढ़ाई बाधित हो रही थी. कार्यक्रम को देख एक पल के लिए डीएम भी हैरान हो गई. इस मामले को डीएम ने गंभीरता से लिया है. डीएम ने डीईओ को विद्यालय की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावे कार्यक्रम के आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए.
विद्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान डीएम उदिता सिंह ने स्कूल में कई अनियमितताएं पाई. डीएम ने स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति पंजी की भी जांच की. जिसमें 9 शिक्षकों में दो शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गए. स्कूल के एचएम भी वहां मौजूद नहीं थे. मामले को लेकर डीईओ वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य व गायब दो शिक्षकों से जवाब मांगा गया है. जांच के बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक राकेश कुमार व अनुपस्थित दोनों शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई भी की जायेगी. वहीं जांच के दौरान डीएम ने कहा कि विद्यार्थियों के पठन-पाठन में किसी प्रकार की बाधा या रुकावट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. डीएम ने डीईओ को जिले के सभी स्कूलों के औचक जांच कराने के निर्देश दिए हैं