22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार से नेपाल जाना हुआ बेहद आसान, 18 साल से बंद रेल लाइन की पीएम मोदी ने की शुरुआत, जानें पूरा रूट

Bihar News: बिहार-नेपाल रूट पर रेल सेवा को हरी झंडी मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ किलोमीटर लंबी रेल लाइन की शुरुआत की है. इसके साथ ही बिहार और नेपाल के यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है. ट्रेन को रवाना कर दिया गया है.

Bihar News: बिहार-नेपाल रूट पर रेल सेवा को हरी झंडी मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ किलोमीटर लंबी रेल लाइन की शुरुआत की है. इसके साथ ही बिहार और नेपाल के यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है. ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. अब, इसके बाद भारत और नेपाल के यात्रियों में खुशी की लहर है. बता दें कि भारत-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत रेलखंड का निर्माण किया गया. मधुबनी के जयनगर से नेपाल के बर्दीबास तक रेलखंड का निर्माण हुआ. जयनगर-बर्दीबास रेलखंड को बनाने में 800 करोड़ रूपये खर्च किए है.

800 करोड़ रूपये की लागत से हुआ निर्माण

नेपाल के प्रधानमंत्री ने बुधवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा की शुरूआत की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने संयुक्त रूप से रेलवे के कुर्था-बीजलपुरा खंड की ई-योजना का अनावरण किया है. भारत और नेपाल के प्रधानमंत्री ने संयुक्त रूप से बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, कंपनी की ओर से साल 2014 में मेगा ब्लॉक कर निर्माण कार्य शुरू किया गया था. 800 करोड़ रूपये की लागत से यह निर्माण कार्य पूरा हुआ है.

Also Read: छपरा की बेटी राष्ट्रीय स्तर पर करेगी बिहार का प्रतिनिधित्व, स्टेट अंडर-11 गर्ल्स चेस चैंपियनशिप का जीता खिताब
साल 2001 में बाढ़ से रेल पुल हुआ था ध्वस्त

गौरतलब है कि साल 2001 में नेपाल में आई बाढ़ की वजह से बिजलपुरा के बीच रेल पुल ध्वस्त हुआ था. इसके बाद जनकपुर तक ही ट्रेन का परिचालन होता था. सरकार की ओर से भारत और नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत साल 2010 में इसे बड़ी लाइन के रूप में बदलने की योजना बनाई गई थी. वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार और नेपाल रूट पर रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है.

Published By: Sakshi Shiva

Also Read: भोजपुरी सिंगर निशा उपाध्याय को कार्यक्रम के दौरान लगी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें