बिहारशरीफ : दीपनगर थाने से मंगलवार की रात्रि फरार हुए एक अारोपित के मामले को पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने काफी गंभीरता से लिया है. इस मामले में ऑन ड्यूटी रहे पुलिस पदाधिकारी पर गाज गिरनी तय है. एसपी ने बताया इस मामले की जांच के निर्देश एसडीपीओ निशित प्रिया को दिया गया.
जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित ओडी पदाधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने बताया थाने से किसी अभियुक्त के भाग जाने का मामला कहीं न कहीं पुलिस के क्रियाकलापों पर प्रश्नचिह्न लगाता है. यहां बता दें कि प्रेम प्रसंग के मामले में दीपनगर थाना पुलिस ने मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के रंगीला बिगहा गांव से मंटू यादव नामक युवक को गिरफ्तार किया था,जो थाने से ही पुलिस को चकमा देकर चंपत हो गया. इधर नाम नहीं छापने की शर्त पर थाने के एक स्टॉफ ने बताया कि आरोपित के फरार होने में थाने के एक ही एक चौकीदार की भूमिका संदेह के घेरे में है.