पहल. विश्व चल संचय दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने निकाली रैली
Advertisement
भविष्य के लिए करें जल संचय
पहल. विश्व चल संचय दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने निकाली रैली बिहारशरीफ : 38 बटालियन एनसीसी में विश्व जल संचय दिवस के अवसर पर जागरूकता सह रैली का आयोजन किया गया. इसमें एनसीसी कैडेटों ने जल संचय के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता 38 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुरेन्द्र कुमार यादव […]
बिहारशरीफ : 38 बटालियन एनसीसी में विश्व जल संचय दिवस के अवसर पर जागरूकता सह रैली का आयोजन किया गया. इसमें एनसीसी कैडेटों ने जल संचय के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता 38 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि आज के परिवेश में जल का अंधाधुंध दोहन नहीं करना चाहिए.
आज जलस्तर तेजी से नीचे जा रहा है. जिसके कारण हमारी आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल से जूझना पड़ सकता है. कर्नल श्री यादव ने कहा कि वर्षा जल को संचित करने से जलस्तर को बनाये रखने में उपयोगी साबित हो सकता है. जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने छात्रों के मार्ग दर्शक के रूप में शामिल हुए एवं एक अभिभावक की तरह कैडेटों को जल संचयन पर विशेष जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर मात्र तीन प्रतिशत ही पीने योग्य जल है.
जिसे हम बेवजह बरबाद कर रहे हैं. इस प्रकार का कार्य एक सामाजिक बुराई है. जल संचयन को बढ़ावा देने के लिए तालाब निर्माण की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आज युवाओं को जल संचयन के लिए आगे आना होगा. एनसीसी अधिकारी शशिकांत कुमार टोनी ने कहा कि जल संचयन के इस जागरूकता शिविर से कैडेटों को लाभ मिलेगा. कार्यक्रम के बाद जल संचयन पर जागरूकता पैदा करने के लिए निकाली गई रैली को कर्नल यादव व पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विदा किया.
इस अवसर पर नवल किशोर प्रसाद, रिक्की कुमार, प्रवीण कुमार, मो. एहतेसामउदीन, रामचंद्र प्रसाद, नीलू कुमार, केके नायक, उमाशंकर, राकेश, सूबेदार अजगर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement