हिलसा : अनुमंडल के थरथरी प्रखंड के हाइस्कूल पमारा में बुधवार को अंशु नर्सिंग होम प्राइवेट लिमिटेड हिलसा के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित की गयी. जिसका उद्घाटन डाॅ संजय कुमार, डाॅ अरुण कुमार एवं जिला परिषद कपिल प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. पटना के डॉक्टर द्वारा विभिन्न तरह के रोग से ग्रसित लगभग साढ़े तीन सौ मरीजों का इलाज कर दवा दिया.
शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पटना के जेनरल सर्जन एंड लेपोस्क्रोपि सर्जन डा. संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा से बढ़ कर कोई धर्म नहीं है. इस मौके पर अखिलेश कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद सुबोध कुमार, अमृता रंजन, आशीष कुमार, ऋतुराज कुमार, रवि कुमार, राजवीर रंजन, लौंगलता कुमारी, इंदु देवी आदि मौजूद थे