एकंगरसराय : एकंगरसराय रेलवे स्टेशन से पूरब स्थित पइन को कुल लोगों द्वारा अतिक्रमण कर झोंपड़ी बना लिया है. जिसके विरोध में बुधवार को सुंडी बिगहा गांव के सैकड़ों किसानों व ग्रामीणों ने एकंगरसराय -बिहारशरीफ मुख्य मार्ग पर सुंडी बिगहा गांव के समीप बासबल्ला लगाकर मार्ग को घंटों जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी.
सड़क जाम के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. नाराज ग्रामीणों ने बताया कि जिस पइन को अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाया गया है, उस पइन से सैकड़ों किसानों का हजारों एकड़ खेत का पटवन होता है. झोपड़ी बना लिये जाने से किसानों का खेत का पटवन अवरूद्ध हो गया है. लोगों ने बताया कि हजारों एकड़ जमीन का पटवन का साधन सिर्फ पइन ही है. जिससे लोगों का जीवका चलता है. थानाध्यक्ष संजय कुमार, अंचर नाजिर राकेश कुमार, सुजीत कुमार समेत कई लोगों ने ग्रामीणों को समझाने लगे हुए थे. सामाचार प्रेषण तक सड़क जाम था.