सिलाव : नालंदा थाना अंतर्गत बिद्दूपुर गांव के गिरिजा देवी का बकरी बुधवार को दिन में चुरा कर भाग रही एक 35 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरिजा देवी ने बतायी कि मैं अपना बकरी एवं बच्चा को घर के बाहर चरने के लिए रस्सी में बांध कर खाना खाने के लिए गयी. बकरी के आवाज सुनकर जब मैं बाहर आयी तो बकरी नहीं मिली. जिसकी सूचना थाना को भी दी गयी. खोजबीन करने पर पुलिस की सहायता से सिलाव हट्टी के पास से एक महिला के पास से बकरी को बरामद किया गया.
थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया कि पिछले कई दिनों से बकरी चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिसको लेकर पुलिस सतर्क थी. आज सूचना मिलते ही मौके से बकरी चोरनी को गिरफ्त में ले लिया गया. पूछताछ में वह अपना नाम सुनीता देवी, उम्र 35 पोखरपुर नवादा की रहने वाली बतायी. प्रभा कुमारी ने बतायी कि यह शातिर चोरनी है जो इस इलाके से अनेकों बकरी की चोरी में संलिप्त है, जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.